Cyber Crime News: पकड़ा गया सोशल मीडिया का छिछोरा, नक़ली आईडी से छेड़ रहा था लड़की को, ऐसे पुलिस ने दबोचा

GOPAL SHUKLA

01 Apr 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:16 PM)

नक़ली आईडी से पकड़ा दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया का छिछोरा, दिल्ली पुलिस ने दाल गलाने की कोशिश करने वाले को धर दबोचा, सोशल मीडिया पर छेड़ख़ानी, For crime news, crime stories and video on CrimeTak.in

CrimeTak
follow google news

सोशल मीडिया पर छेड़छाड़

Latest Crime News: दिल्ली पुलिस के पास अक्सर ये शिकायत आती रहती है कि सोशल मीडिया पर किसी लड़की से कोई लड़का जबरन दोस्ती करने की ज़िद ठाने बैठा है। मगर लड़की का इनकार उसे बर्दाश्त नहीं। इसलिए वो लड़की से दोस्ती करने के लिए उस पर तरह तरह से डोरे डाल रहा है। और जब कहीं दाल नहीं गल पाती तो सोशल मीडिया पर जाकर लड़की को बदनाम करने की धमकी देने लगता है।

यह भी पढ़ें...

ऐसी ही एक शिकायत साउथ वेस्ट दिल्ली की पुलिस के पास पहुँची थी। जिसमें लड़के की गरज सिर्फ इतनी थती कि उसे किसी भी हाल में लड़की के मुंह से हां सुनना था। और न उसे मंजूर नहीं थी। लिहाजा वो लड़की को तरह तरह से डरा धमकाकर फैसला पलटने के लिए ज़ोर डालने लगा। आखिरकार तंग आकर लड़की ने दिल्ली पुलिस को अपनी परेशानी का सबब बता दिया।

पुलिस ने फौरन बेतार के तार से ऐसा जाल बिछाया जिससे उसके गुनाहों के क़दमों के निशान पुलिस को दिख गए। उन्हीं निशानों का सहारा लेकर पुलिस उस जगह जा पहुँची जहां उसने गुमान में भी पुलिस के आने की बात तो नहीं ही सोची थी। अब दोनों आमने सामने थे, और पलड़ा पुलिस का भारी था, लिहाजा क़ानूनी कार्रवाई शुरू हो गई और 'भाईसाहब' सलाखों के पीछे चले गए।

फोन ने उगल दिया सच, धर लिए गए

Cyber Crime News: दिल्ली की साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट की साइबर थाना पुलिस ने 22 साल के एक ऐसे युवक को पकड़ा है जो इंस्टाग्राम पर फेक आईडी बनाकर लड़कियों को तंग किया करता था। पकड़ में आने के बाद पहचान मिथुन तिवारी के तौर पर हुई। मिथुन के पास से पुलिस को एक मोबाइल फोन भी मिला जिसने मिथुन के ख़िलाफ पुलिस को कई सुराग़ और सबूत दे दिए।

पता लगा कि मिथुन ने इंस्टाग्राम पर अलग-अलग नामों से पांच आईडी बना रखी थी। और इन्हीं फेक आईडी की मदद से मिथुन सिर्फ लड़कियों को स्टॉक करता था। 17 मार्च को साइबर थाना पुलिस को वेब पोर्टल पर एक लड़की ने इनकी हरकतों की शिकायत कर दी कि इंस्टाग्राम पर कोई लगातार पीछा कर रहा है और अपहरण कर लेने की धमकी दे रहा है। धमकी में ये तक लिखा था कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो सोशल मीडिया पर ही बदनाम कर देगा।

फोन स्मार्ट है, आप नहीं

Latest Cyber Crime: डीसीपी साउथ वेस्ट के मुताबिक साइबर थाना पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करने के बाद तुरंत सोशल मीडिया के अधिकारियों से आईडी की डिटेल मांगी। जिसके जरिए लड़की को परेशान किया जा रहा था। इसके बाद पुलिस को एक मोबाइल नंबर और कुछ आईपी ऐड्रेसेस भी मिले। जिसके बाद पुलिस को पता चला कि यह दिल्ली के आनंद पर्वत इलाके में एक्टिव है।

पुलिस फौरन आरोपी मिथुन तिवारी से मिलने आनंद पर्वत के इलाके़ में जा पहुँची और उसे गिरफ़्तार कर लिया। हालांकि अभी जनाब ने पूरा सच तो नहीं बताया है, लेकिन अब तो पुलिस के चक्कर में साहब फंसे हैं, पता चल ही जाएगा कि ये मोबाइल कितनी बुरी चीज़ है और इसके ज़रिए किसी की निजी ज़िंदगी में ताक झांक करना कितना बड़ा गुनाह है।

    follow google newsfollow whatsapp