CBI: साइबर अपराध मॉड्यूल का भंडाफोड़; 24 जगह छापेमारी, 2.2 करोड़ जब्त, विदेशी नागरिकों को बना रहे थे निशाना

मेरिका समेत अन्य देशों के नागरिकों को निशाना बनाने वाले एक साइबर अपराध मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया

Crime Tak

Crime Tak

22 Nov 2023 (अपडेटेड: Nov 22 2023 9:10 PM)

follow google news

CBI News: केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने एक फर्जी मार्केटिंग मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इसके जरिए भारत में संचालित एक कॉल सेंटर से अमेरिका समेत कई देशों के नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा था. उसके साथ धोखाधड़ी की जा रही थी. सीबीआई ने दिल्ली, यूपी, हरियाणा और गुजरात समेत 24 जगहों पर छापेमारी की. इस दौरान 2.2 करोड़ रुपये नकद बरामद किये गये.

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम और गुजरात में 24 स्थानों पर छापेमारी के दौरान बड़ी संख्या में डिजिटल साक्ष्य, 2.2 करोड़ रुपये की नकदी, संपत्तियों और क्रिप्टोकरेंसी से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए।

अधिकारियों ने बताया कि सुशील सचदेवा और उसके सहयोगियों द्वारा चलाया कथित तौर पर जाने वाला समूह, तकनीकी सहायता जैसी धोखाधड़ी योजनाओं के माध्यम से विदेश नागरिकों को निशाना बना रहा था और उन्हें धोखा देने के लिए कॉल सेंटर के माध्यम से ‘‘लाखों कॉल’’ किए थे। उन्होंने बताया कि सीबीआई की कार्रवाई उस जांच का हिस्सा थी जिसमें कई साइबर अपराधियों पर मामला दर्ज किया गया है।

(PTI)

 

    follow google newsfollow whatsapp