Crime News: राजस्थान के प्रतापगढ़ शहर के कच्ची बस्ती में रविवार रात को दो पक्षों के आपसी विवाद के दौरान एक युवक ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया. आरोपी सलमान ने मछली और मुर्गों के व्यापार को लेकर चल रहे विवाद के दौरान अपने व्यापार के कंपीटिटर के यहां पर फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था.
कोर्ट रूम में जज के सामने रखी पिस्टल, जज से बोला, 'पुलिस मेरा एनकाउंटर कर देगी, बचा लो'
राजस्थान में प्रतापगढ़ जिले के प्रतापगढ़ थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक स्थानीय अदालत में हथियार के साथ आत्मसमर्पण करने पहुंचे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
Crime Tak
19 Dec 2023 (अपडेटेड: Dec 19 2023 8:55 PM)
थानाधिकारी भगवान लाल ने मंगलवार को बताया कि रविवार शाम को कच्ची बस्ती में फायरिंग करने वाले सलमान (25) की पुलिस तलाश कर रही थी. उन्होंने बताया कि सोमवार को आरोपी के स्थानीय एससी-एसटी अदालत में हथियार के साथ पहुंचने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
ADVERTISEMENT
पुलिस के अनुसार आरोपी ने अदालत में न्यायाधीश के सामने पिस्तौल रख दी और कोई कुछ समझता, उससे पहले ही वह हाथ ऊपर कर कहने लगा, ‘‘ मैं यहां आत्म समर्पण करने आया हूं।’’ युवक की इस हरकत से अधिकारी, सुरक्षाकर्मी सभी एकदम सकपका गये थे. भगवान लाल ने बताया कि आरोपी तीन दिन की पुलिस रिमांड पर है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि आरोपी को भारतीय दंड संहिता की धाराओं 353, 186 और हथियार कानून के तहत गिरफ्तार किया है.
ADVERTISEMENT
