Kerla News: केरल की एक अदालत ने तटीय जिले अलप्पुझा में दिसंबर 2021 में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) मोर्चा के एक नेता की हत्या के मामले में शनिवार को 15 लोगों को दोषी करार दिया।
केरल में भाजपा नेता की हत्या मामले में पीएफआई से जुड़े 15 लोग दोषी करार
भारतीय जनता पार्टी के एक नेता की हत्या के मामले में शनिवार को 15 लोगों को दोषी करार दिया।
ADVERTISEMENT

Crime Tak
20 Jan 2024 (अपडेटेड: Jan 20 2024 1:25 PM)
दोषी ठहराये गए लोगों का संबंध अब प्रतिबंधित कट्टरपंथी इस्लामिक समूह ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ (पीएफआई) से है। ऐसा आरोप है कि भाजपा के ओबीसी मोर्चा के प्रदेश सचिव रंजीत श्रीनिवासन पर पीएफआई और ‘सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया’ (एसडीपीआई) से जुड़े कार्यकर्ताओं ने 19 दिसंबर 2021 को उनके घर में उनके परिवार के सामने बुरी तरह पीटा था और उनकी हत्या कर दी थी।
ADVERTISEMENT
इस मामले में मावेलिक्कारा की अतिरिक्त जिला सत्र अदालत संख्या एक ने फैसला दिया है. सजा पर फैसला सोमवार को सुनाया जाएगा। भाजपा नेता की हत्या के कुछ घंटे पहले 18 दिसंबर की रात को एक गिरोह ने एसडीपीआई नेता के एस शान की हत्या कर दी थी. घटना के समय वह अलप्पुझा में अपने घर लौट रहे थे.
केएस शान पर उस वक्त हमला हुआ था जब वे बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान एक कार ने उन्हें टक्कर मार दी. इसके बाद केएस शान सड़क पर गिर गए. फिर कार सवार बदमाशों ने उनकी हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि हमले के बाद कुछ लोगों ने उन्हें सरकारी मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां कुछ घंटे इलाज के बाद उन्होंने दम तोड़ दिया. उनके शरीर पर 40 से अधिक चोट के निशान थे.
ADVERTISEMENT
