नवाब मलिक को बॉम्बे हाई कोर्ट ने दिया झटका, समीर वानखेड़े परिवार पर नहीं करेंगे कमेंट

Crimetak.in

25 Nov 2021 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:10 PM)

बॉम्बे हाई कोर्ट(Bombay high court) ने नवाब मलिक(Nawab Malik) और उनके परिवार को वानखेड़े परिवार के ख़िलाफ़ कोई सोशल मीडिया पर कुछ भी पब्लिश करने की मनाही की, Get more NCB news on CrimeTak.in

CrimeTak
follow google news

NCB News - एनसीपी ( NCP) के बड़े नेता नवाब मलिक अपने ट्वीट से अच्छी-खासी पहचान बना चुके है. वो आर्यन खान के केस के बाद से ही लगातार एनसीबी के ऑफिसर समीर वानखेड़े(Sameer Wankhede) पर हमलावर है. लेकिन अब वो समीर पर हमला नहीं कर सकेंगे, क्योंकि कोर्ट ने उन्हें ऐसे करने से मना किया है.

यह भी पढ़ें...

क्या कहा कोर्ट ने और ऐसे क्यों कहा ?

समीर वानखेड़े के पिता को बॉम्बे हाई कोर्ट(Bombay high court) ने बहुत बड़ी राहत दी है , परिवार मलिक के ट्वीट से लगातार शर्मिदंगी महसूस कर रहा था. अब बॉम्बे हाई कोर्ट ने समीर के पिता के याचिका पर सुनवाई करते हुए नवाब मलिक(Nawab Malik) और उनके परिवार को निर्देश दिया है कि अब वे वानखेड़े फैमिली के खिलाफ कुछ भी सोशल मीडिया या किसी अन्य प्लेटफार्म पर कुछ भी पब्लिश न करे. साथ साथ कोर्ट ने ये भी हिदायत दी है कि नवाब मलिक समीर या उनके परिवार के बारे में इशारों में भी कोई भी बात व्यक्त नहीं करेंगे.

बता दें कि समीर के पिता ने बॉम्बे हाई कोर्ट में याचिका दायर कर अपील की गई थी कि नवाब मलिक समीर और उनके परिवार के खिलाफ बयान न करे. साथ साथ कोर्ट से दरख्वास्त की गई थी कि वो नवाब मलिक को ऐसा करने से रोके और उनके खिलाफ आदेश पारित करे.

अब इसी मामले में कोर्ट की तरफ से नवाब मलिक को झटका लगा है. नवाब समीर वानखेड़े और उनके परिवार के खिलाफ किसी भी तरह की बयानबाजी नहीं कर पाएंगे.ये मामला आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही लगातार सुर्खियां बटोर रहा था. अब कोर्ट के रोकने से नवाब रूकते है या नहीं ? ये तो वक्त ही बताएगा.

NOTE : ये स्टोरी Crime Tak के साथ इंटर्नशिप कर रहीं अश्विनी सिंह ने लिखी है.

    follow google newsfollow whatsapp