इजयाइल युद्ध Video: गाजा में भुखमरी के हालात, अस्पताल-स्कूलों में गोला-बारूद और हथियार, IDF ने हमास के खिलाफ जारी किया वीडियो

ADVERTISEMENT

World News Israel Hamas: इजरायल और हमास का युद्ध जारी है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा में भुखमरी के हालात हैं वहीं दूसरी ओर IDF ने हमास के खिलाफ एक वीडियो जारी किया है।

social share
google news

Israel Hamas War Video: इजरायल और हमास का युद्ध रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इजरयाल हमास का युद्ध 7 अक्टूबर को शुरु हुआ था. गाजा में ईंधन की कमी और संचार बंद होने के कारण शुक्रवार को गाजा के लिए संयुक्त राष्ट्र की सहायता आपूर्ति दोबारा रुक गई. मानवीय संकट गहराने से भुखमरी हो गई है. उधर, इस्राइली सेना का हमास के आतंकियों से युद्ध जारी है. संयुक्त राष्ट्र ने कहा है कि गाजा में भुखमरी के हालात हैं और दूसरा सुरक्षित मार्ग एकमात्र उम्मीद होगा.

गाजा के स्कूलों में मिले गोला-बारूद

इजरायल लगातार अपने लोगों को छुड़ाने के लिए गाजा में लगातार ऑपरेशन कर रहा है. गाजा के तमाम अस्पतालों और स्कूलों में गोला-बारूद और हथियार भी मिले हैं. इजरायल ने अल शिफा अस्पताल पर कब्जा कर लिया है और ये भी साफ कर दिया है कि हमास के आतंकियों ने अल शिफा अस्पताल में बंधंकों को रखा था. इजरायल सेना ने तस्वीरें जारी करते हुए उन हथियारों के बारे में बताया भी है.  जो अस्पताल की सुरंग से बरामद हुए हैं. इजरायली सेना ने साफ किया है कि हमास के आतंकियों ने अल शिफा अस्पताल को ह्यूमन शील्ड के तौर पर इस्तेमाल किया था. इसके अलावा हमास ने अस्पताल के अंदर और आसपास सुरंगों का नेटवर्क भी तैयार कर लिया था. 

IDF ने जारी किया हमास के खिलाफ वीडियो

उत्तरी गाजा में एक किंडरगार्डन और एक प्राइमरी स्कूल के अंदर से इजरायली सैनिकों ने आरपीजी, मोर्टार गोले और तमाम हथियार बरामद किए हैं. किंडरगार्डन में जहां खिलौने रखने चाहिए वहां, घातक हथियार मिले. IDF के मुताबिक, हमास के आतंकियों ने अल-शिफा अस्पताल में भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद छिपा कर रखे थे. इजरायली सेना ने इससे जुड़ा एक और वीडियो जारी किया, जिसमें हथियारों से भरी एक गाड़ी दिखाई गई. इजरायली सैनिक ने कहा कि हम यहां गाजा शहर के मध्य में अल शिफा अस्पताल में हैं और यही बात हमास आपसे छिपाने की कोशिश कर रहा है. हमें गोला-बारूद, RPG, AK-47 से भरी एक गाड़ी मिली है. हालांकि अब तक हुई कार्रवाई के बाद ये माना जा रहा है कि IDF अल शिफा अस्पताल के खाली होने के फौरन बाद उसे पूरी तरह से तबाह कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो ये हमास के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं होगा.

ADVERTISEMENT

ADVERTISEMENT

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜