यमन की इस अभिनेत्री को 'गंदी बात' के लिए मिली 5 साल की सज़ा
Yemeni model jailed for indecency by rebel authorities
ADVERTISEMENT
यमन की 20 साल की इंतिसार-अल हम्मादी को अभद्रता के लिए विद्रोहियों ने 5 साल की सज़ा सुना दी है, उनके साथ तीन और महिलाओं को गिरफ़्तार किया गया था। इंतिसार ने आरोप लगाया है कि फ़रवरी में उन्हें हिरासत में लिए जाने के बाद उनके साथ ज़ुबानी और शारीरिक दुर्व्यवहार किया गया, साथ ही उनकी आंखों पर पट्टी बाँध उनसे ज़बरदस्ती दस्तख़त करवाए गए। मानवाधिकार संगठन ह्यूमन राइट्स वॉच ने कहा कि इस मामले में काफ़ी अनियमितता बरती गई है।
यमन के पश्चिमी हिस्से पर हूथी विद्रोहियों का क़ब्ज़ा है, उन्होंने 2015 से सरकार-समर्थक सेना के ख़िलाफ़ जंग छेड़ रखी है, हूथियों की एक समाचार एजेंसी ने लिखा है कि यमन की राजधानी सना में हम्मादी को उन पर लगे आरोपों का दोषी ठहराया गया, इनमें अभद्र व्यवहार करने और ड्रग्स रखने के भी आरोप शामिल हैं। यमन के सूचना मंत्री मोअम्मानर अल-एरयानी ने लिखा है कि ये घटना हूथी विद्रोहियों के महिलाओं के ख़िलाफ़ किए गए हज़ारों अपराधों का एक उदाहरण है।
इंतिसार-अल हम्मादी के पिता यमनी और मां इथियोपियाई हैं, वो कई वर्षों तक मॉडलिंग करती रहीं, उन्होंने यमन के दो टीवी सीरियलों में अभिनय किया है। वो कई बार इंटनरेटर पर ऐसी तस्वीरों में नज़र आईं हैं जिनमें उनका सिर नहीं ढका होता था। कट्टरपंथी मुस्लिम समाज में इसे उचित नहीं समझा जाता।
ADVERTISEMENT
उनके वकील ने जून में ह्यूमन राइट्स वॉच को बताया था कि वो सना में दूसरी महिलाओं के साथ जा रही थीं जब हूथी विद्रोहियों ने उनकी कार को रोका और उन्हें गिरफ़्तार कर लिया। उनका फ़ोन ज़ब्त कर लिया गया, और उनकी मॉडलिंग वाली तस्वीरों को अभद्र बताया गया और (हूथी विद्रोहियों की नज़र में) उन्हें वेश्या क़रार दे दिया गया।
ADVERTISEMENT