Pakistan: तेज आवाज में गाने बजाने को लेकर विवाद, ईसाई व्यक्ति की हत्या
पाकिस्तान में ईसाई धर्म के व्यक्ति की हत्या, इस विवाद में हुई हत्या pakistan murder news
ADVERTISEMENT
Pakistan news : पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर दो समुदायों के बीच हुई झड़प में एक ईसाई व्यक्ति की हत्या कर दी गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया।
प्रांत में पिछले दो महीनों में भीड़ द्वारा पीट-पीटकर दो लोगों की हत्या की घटनाएं हुई हैं।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लाहौर के फैक्टरी इलाके, वाल्टन में मुस्लिम और ईसाई समुदाय के लोगों के बीच झड़प हुई। दरअसल, परवेज मसीह (25) ने अपने पड़ोसी सोहनी मलिक को तेज आवाज में संगीत नहीं बजाने को कहा, जिसके बाद विवाद पैदा हो गया।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया, ‘‘रविवार 13 फरवरी की शाम, मलिक समूह के लोगों ने इस मुद्दे को लेकर परवेज के रिश्तेदार सोबल की पिटाई कर दी और उसे घायल कर दिया, जिसके चलते इलाके में दोनों समूहों के बीच तनाव पैदा हो गया।’’
उन्होंने प्राथमिकी के हवाले से बताया, ‘‘सोमवार को, मलिक ने कुछ लोगों के साथ परवेज मसीह पर ईंट और लाठियों से हमला कर दिया, जिससे उसकी (मसीह की) मौके पर ही मौत हो गई।’’
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया कि मुस्लिम संदिग्धों ने हवा में गोलियां भी चलाई। उन्होंने बताया कि मसीह और मलिक के बीच एक दिन पहले तीखी बहस हुई थी।
ADVERTISEMENT
अधिकारी ने बताया, ‘‘हमने इलाके के ईसाई और मुस्लिम समूहों के बीच झड़पों में कथित संलिप्तता को लेकर 200 से अधिक लोगों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद तीन मुख्य संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। ’’
उन्होंने बताया कि इलाके में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं।
पुलिस अधिकारी ईसा सुखेरा ने संवाददाताओं को बताया कि रविवार रात ईसाई समुदाय के कुछ सदस्यों और स्थानीय लोगों (मुस्लिम) के बीच विवाद ने हिंसक रूप ले लिया।
ADVERTISEMENT