इमरान खान पर सेना का शिकंजा, सेना मुख्यालय पर हमला समेत छह मामलों में इमरान के खिलाफ केस दर्ज
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना मुख्यालय पर हमला समेत छह मामलों में नामजद किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई।
ADVERTISEMENT
Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को सेना मुख्यालय पर हमला समेत छह मामलों में नामजद किया गया है। एक मीडिया रिपोर्ट में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। पाकिस्तान-तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के प्रमुख इमरान खान के समर्थकों ने नौ मई को रावलपिंडी में पाकिस्तान सेना के मुख्यालय पर हमला किया था। इस घटना को सेना ने ‘काला दिन’ करार दिया था।
इस घटना को सेना ने ‘काला दिन’ करार दिया
जियो न्यूज ने सूत्रों के हवाले से बताया कि सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला और एक मेट्रो स्टेशन पर आगजनी की घटना समेत सभी मामलों की जांच संयुक्त टीम कर रही है। सूत्रों ने चैनल को बताया कि तीन मामले नौ मई को दर्ज किए गए थे जबकि तीन मामले आतंकवाद रोधी कानून के तहत 10 मई को दर्ज किए गए। पिछले साल अप्रैल में पद से हटने के बाद इमरान पर देशभर में लगभग 150 मामले दर्ज हो चुके हैं। भ्रष्टाचार के एक मामले में इस्लामाबाद उच्च न्यायालय के परिसर से उनकी नाटकीय गिरफ्तारी के बाद नौ मई को देशभर में हुई हिंसा से खान की पार्टी अब मुश्किलों में दिख रही है।
इमरान पर देशभर में लगभग 150 मामले दर्ज
पीटीआई समर्थकों ने लाहौर में कोर कमांडर हाउस पर भी हमला कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया था, जो कभी मुहम्मद अली जिन्ना का निवास था। देशभर में हुई हिंसा में 10 से अधिक लोग मारे गए थे। रावलपिंडी में दर्ज 28 मामलों में उनका नाम नहीं था। सूत्रों ने बताया कि जांच के दौरान संदिग्धों के दर्ज बयान और कानूनी विशेषज्ञों के परामर्श के आधार पर छह मामलों में उनका नाम शामिल करने का निर्णय लिया गया।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT