चीन में बोर्डिंग स्कूल के बेडरुम में लगी भीषण आग, डॉरमेट्री में सो रहे 13 बच्चों की आग में झुलसने से मौत
World News: चीन के मध्य हेनान प्रांत में बोर्डिंग स्कूल में भीषण आग लग गई, डॉरमेट्री में सो रहे 13 बच्चों की मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
जांच जारी
World News: चीन के मध्य हेनान प्रांत में एक स्कूल के शयनगृह में आग लगने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी है। चीन के सरकारी अखबार ‘द पीपुल्स डेली’ ने शनिवार को बताया कि हेनान के यानशानपु गांव में यिंगकाई स्कूल में शुक्रवार रात स्थानीय समयानुसार 11 बजे आग लगने की सूचना मिली।
डॉरमेट्री में सो रहे 13 बच्चों की मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक बचावकर्ता तुंरत घटनास्थल पर पहुंचे और रात 11.38 मिनट पर आग पर काबू पा लिया गया। अखबार में बताया गया है कि 13 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। एक व्यक्ति घायल है। स्थानीय प्राधिकारी आग लगने की वजह की जांच कर रहे हैं। चीन में खराब सुरक्षा मानकों के कारण आग लगना और अन्य जानलेवा दुर्घटनाएं आम हैं।
(PTI)
ADVERTISEMENT