इजरायल-हमास का युद्ध पहुंचा निर्णायक मोड़ पर, गाजा पट्टी पर होगा इजरायल का कब्जा
Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध को 33 दिन हो चुके है. जिसके बाद भी युद्ध तेजी से आगे बढ़ता जा रहा है. इस युद्ध में हजारों लोग अपनी जान गवा चुके है.
ADVERTISEMENT
Israel Hamas War: इजरायल-हमास युद्ध अब थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. युद्ध अब तेजी से आगे बढ़ता ही जा रहा है. दरअसल, फिलिस्तीन की वफा समाचार एजेंसी के अनुसार, गुरुवार को दक्षिणी गाजा के खान यूनिस में एक आवासीय इमारत पर इजरायली हवाई हमले में अब तक 6 लोग मारे गए है. गाजा पट्टी में हमास के संचालित स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि 7 अक्टूबर को युद्ध शुरू होने के बाद से इजरायली सैन्य कार्रवाइयों में गाजा में मारे गए लोगों की संख्या बढ़कर 10,569 हो गई है. मरने वालों में 4,324 बच्चे हैं. इसके साथ ही इजरायली हमलों के कारण अब तक 26,457 फिलिस्तीनी घायल हुए हैं.
युद्ध थमने के बाद गाजा की सुरक्षा लेगा इजरायल
पीएम नेतन्याहू ने हाल में बयान दिया कि लड़ाई थमने के बाद गाजा की पूरी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमेशा के लिए इजरायल की होगी. इजरायल अब गाजा को अपने अंडर में रखना चाहता है. ताकि कोई भी आतंकी गुट उस पर अपना कब्जा ना कर ले. जानकारी की माने, तो करीब 41 किलोमीटर के इलाके पर इजरायल का कंट्रोल होगा. इसके साथ ही, इजरायल ने दावा किया है कि उसने अपना जमीनी अभियान शुरू करने के बाद से गाजा पट्टी में 130 हमास सुरंगों को नष्ट कर दिया है.
इजरायल का दावा
इजरायल का दावा है कि अब युद्ध निर्णायक मोड़ पर पहुंच चुका है. इस बीच हमास के 20 अधिक बड़े कमांडर और 1000 से अधिक आतंकवादी मारे गए है. साथ ही इजरायली सेना ने हमास के रॉकेट मैन कहे जाने वाले खतरनाक आतंकी मोहसिन अबू जिना को खत्म कर दिया है. वहीं अल जजीरा की एक रिपोर्ट के अनुसार, नागरिक सुरक्षा और एम्बुलेंस दल ने दक्षिणी गाजा में खान यूनिस शहर में एक आवासीय इमारत पर इजरायली हमले के बाद मारे गए छह लोगों के शव बरामद किए हैं. बता दें कि इजरायल ने फिलिस्तीनियों को उत्तर से दक्षिण की ओर जाने का आदेश दिया था, ऐसे में अब इजरायल दक्षिणी गाजा में भी बमबारी कर रहा है.
ADVERTISEMENT
Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं।
ADVERTISEMENT