इजराइल से भारतीयों की वापसी के लिए भारत ने 'ऑपरेशन अजय' की घोषणा की, विशेष उड़ान से होगी वापसी

ADVERTISEMENT

इजराइल से भारतीयों की वापसी के लिए भारत ने 'ऑपरेशन अजय' की घोषणा की, विशेष उड़ान से होगी वापसी
File
social share
google news

WORLD NEWS INDIA: भारत ने इजराइल से स्वदेश वापस आने की इच्छा रखने वाले भारतीयों की वापसी सुनिश्चित करने के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू करने की बुधवार को घोषणा की।

यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब हमास चरमपंथियों और इजराइल के बीच पांचवें दिन भी सैन्य संघर्ष जारी रहा।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘इजराइल से लौटने के इच्छुक हमारे नागरिकों की वापसी के लिए ‘ऑपरेशन अजय’ शुरू कर रहे हैं।’’

ADVERTISEMENT

जयशंकर इस समय श्रीलंका की यात्रा पर हैं।

उन्होंने कहा, ‘‘विशेष चार्टर उड़ानों का प्रबंध और अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं। हम विदेश में मौजूद अपने नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।’’

ADVERTISEMENT

भारतीयों के पहले जत्थे को बृहस्पतिवार को एक विशेष उड़ान के जरिए इजराइल से वापस लाए जाने की उम्मीद है।

ADVERTISEMENT

इजराइल में भारतीय दूतावास ने जयशंकर की घोषणा के तुरंत बाद कहा कि उसने बृहस्पतिवार को विशेष उड़ान के लिए पंजीकृत भारतीय नागरिकों के पहले जत्थे को ई-मेल भेज दिया है।

सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा गया, ‘‘अगली उड़ानों के लिए अन्य पंजीकृत लोगों को संदेश भेजे जाएंगे।’’

अनुमान के मुताबिक, इस समय करीब 18,000 भारतीय इजराइल में हैं।

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜