इजरायल- हमास युद्द में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का बयान, ये धर्मयुद्ध है, कमजोर है इजरायली सेना

ADVERTISEMENT

इजरायल- हमास युद्द में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह का बयान, ये धर्मयुद्ध है, कमजोर है इजरायली सेना
जंग जारी
social share
google news

Israel-Hamas War: इजरायल और हमास का युद्द है कि रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. इसी बीच हिजबुल्लाह के चीफ ने बयान जारी किया है. दरअसल, हाल ही में हिज्बुल्लाह और इजरायल के बीच सीमा पर लड़ाई बढ़ गई है. जहां हिजबुल्लाह का दावा है कि उसके 47 लड़ाके मारे गए है. जबकि इजरायल का कहना है कि उसके छह सैनिक मारे गए हैं और कम से कम छह नागरिक भी मारे गए हैं। 

मकड़ी के जाल से भी कमजोर इजरायली सेना

इजरायल और हिज्बुल्ला के बीच सीधी टक्कर साल 2006 में हुई थी, जब हिजबुल्ला ने दो इजरायली सैनिकों को बंधक बना लिया था. इसके बाद इजरायल ने जंग छेड़ दी थी और करीब 34 दिन तक युद्ध चला, जिसमें 1100 से अधिक लेबनानी मारे गए. वहीं 165 इजरायली नागरिकों की मौत हो गई थी. अनुमान जताया जाता है कि फिलहाल हिजबुल्ला के पास 60 हजार से अधिक लड़ाके हैं. वहीं साल 2006 में 14 हजार मिसाइलें थीं. जबकि अब उसके पास डेढ़ लाख से ज्यादा हैं. हिजबुल्ला के पास कई ईरानी मिसाइले हैं, जो 300 किलोमीटर की दूरी तक हमला कर सकते हैं. 

नसरल्लाह मुस्लिम देशों के संगठनों पर भी भड़के

हिजबुल्लाह के चीफ नसरल्लाह ने अपने बयान में कहा है कि जिनके परिजन मारे गए है वो गम ना करें. फिलिस्तीन में सबसे बड़ा युद्द हो रहा है. बात करना हमारा मकसद है. मारे गए लोगों को याद करने का वक्त. मारे गए लोगों पर अत्याचार हुआ है. जो मारे गए है वो असल में मरे नहीं हैं जिंदा हैं. फिलिस्तीनियों पर जुल्म हो रहा है. जिनके परिजन मारे गए हैं वो जुल्म ना करें. दुनिया इस जंग को देख रही है. 

ADVERTISEMENT

फिलिस्तीन पर 75 साल से जुल्मो सितम

इजरायल और हमास के बीच जंग में अभी तक  9,061 फिलस्तिन नागरिकों की मौत हो चुकी है. वहीं इजरायल में 1400 के करीब लोगों की जान जा चुकी है. जबकि 10 हजार से अधिक लोग घायल हैं.  वहीं इजरायली सेना हमास के लड़ाकों को खत्म करने के लिए एरियल स्ट्राइक के साथ-साथ जमीनी हमला भी तेज कर दिया है.

Note : ये खबर क्राइम तक में internship कर रही निधी शर्मा ने लिखी हैं.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜