लंदन की नदी में भारतीय छात्र की लाश मिलने से सनसनी, सैर पर गया टेम्स नदी में मिली लाश
World Crime News: शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय का छात्र 17 नवंबर 2023 से लापता था अब 21 नवंबर को पुलिस को उसका शव नदी में मिला है।
ADVERTISEMENT
World Crime News: ब्रिटेन में पिछले महीने लापता हुआ एक भारतीय छात्र यहां टेम्स नदी में मृत पाया गया है। पुलिस ने बताया कि मीतकुमार पटेल (23) सितंबर में उच्च अध्ययन के लिए ब्रिटेन पहुंचे थे और 17 नवंबर को उनके लापता होने की सूचना मिली थी। मेट्रोपॉलिटन पुलिस को 21 नवंबर को पूर्वी लंदन के कैनरी घाट क्षेत्र के निकट टेम्स नदी में उनका शव मिला।
17 नवंबर 2023 से लापता था
पुलिस ने कहा, ‘‘इस मामले को संदिग्ध नहीं माना जा रहा है।’’ मीतकुमार के एक रिश्तेदार पार्थ पटेल ने उनके परिवार की मदद के वास्ते धनराशि जुटाने के लिए एक ऑनलाइन अभियान ‘गो फंड मी’ शुरू किया है। धनराशि जुटाने के लिए एक अपील की गई है जिसमें कहा गया है, ‘‘मीतकुमार पटेल 23 वर्षीय एक युवक थे जो 19 सितंबर 2023 को उच्च अध्ययन के लिए ब्रिटेन आये थे।’’
टेम्स नदी में छात्र का शव मिला
इसमें कहा गया था, ‘‘वह एक किसान परिवार से थे और गांव में रहा करते थे। वह 17 नवंबर 2023 से लापता थे। अब 21 नवंबर को पुलिस को उनका शव मिला है। यह हम सभी के लिए दुखद है। इसलिए, हमने उनके परिवार की मदद के लिए धन जुटाने और उनके शव को भारत भेजने का भी फैसला किया।’’ अपील में कहा गया है कि धनराशि भारत में मीतकुमार के परिवार को सुरक्षित रूप से हस्तांतरित की जाएगी।
ADVERTISEMENT
सुबह की सैर पर गया था युवक
‘इवनिंग स्टैंडर्ड’ अखबार की खबर के अनुसार छात्र को शेफील्ड हॉलम विश्वविद्यालय में डिग्री और अमेजन में अंशकालिक नौकरी शुरू करने के लिए 20 नवंबर को शेफील्ड जाना था। खबर के अनुसार वह सुबह की सैर पर गये थे और जब वह लंदन में स्थित अपने घर नहीं लौटे, तो उनके रिश्तेदारों ने उनके लापता होने की सूचना पुलिस को दी।
(PTI)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT