अमेरिका के फिलाडेल्फिया में भयंकर गोलीबारी, ड्रग माफियाओं की गैंगवार में चलीं 70 गोलियां, दो की मौत, पांच घायल
World Crime: फिलाडेल्फिया में मंगलवार रात को गोलीबारी की एक घटना में दो पुरुषों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए।
ADVERTISEMENT
World Crime News: अमेरिका के फिलाडेल्फिया में मंगलवार रात को भयंकर गोलीबारी की वारदात हुई। इस घटना में दो पुरुषों की मौत हो गई और पांच अन्य घायल हो गए। फिलाडेल्फिया पुलिस के मुताबिक हिंसा की यह घटना ड्रग माफियाओं से जुड़ी हैं।
फिलाडेल्फिया में गैंगवार
जानकारी के मुताबिक उत्तरी फिलाडेल्फिया के फेयरहिल स्ट्रीट में रात करीब 8.30 बजे पुलिस को गोली चलने की खबर मिली। अंतरिम पुलिस आयुक्त जॉन स्टेनफोर्ड ने मीडियो को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस दल मौके पर पहुंचा। मौके पर खून ही खून बिखरा पड़ा था और चार लोग घायल पड़े थे। पुलिस आयुक्त जॉन स्टेनफोर्ड ने कहा कि सभी को अस्पताल ले जाया गया जहां दो को मृत घोषित कर दिया गया।
बीच सड़क में चलीं 70 गोलियां
फिलाडेल्फिया के मुताबिक तीन अन्य घायलों को भी अस्पतालों में भर्ती कराया गया और उनकी मौजूदा स्थिति की जानकारी नहीं मिल सकी है। स्टेनफोर्ड के अनुसार घटना में कम से कम 70 गोलियां चलीं। फिलाडेल्फिया के पुलिस अफसरों ने खुलासा किया कि मौके पर कुछ हथियारों के साथ मादक पदार्थ भी मिले हैं और जांचकर्ताओं का मानना है कि इसमें कई हमलावर शामिल थे।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT