अलविदा 2021 : दुनिया की वो तस्वीरें जिन्हें हर कोई देखता ही रहा, इंडिया की ये फोटो शामिल
दुनिया की सबसे बेहतरीन फोटो जो चर्चा में रहीं ( World best Photos 2021) TIME मैग्जीन में पब्लिश फोटो को दुनिया ने सराहा Do read क्राइम स्टोरी crime news in Hindi and photos and videos on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
2021 Best Photos : कहते हैं एक फोटो कई बार हजारों शब्दों पर भारी पड़ जाती है. वाकई इन फोटो को देखने के बाद ये बात सही साबित हो जाएगी. दुनिया की प्रतिष्ठित मैग्जीन टाइम ने साल 2021 की टॉप-10 फोटो को जारी किया है. उन्हीं में से कुछ फोटो को आपके सामने ला रहे हैं.
नीचे वाली फोटो ग्रीस की है. साल 2021 में ग्रीस में लगी आग ने तबाही मचाई. 8 अगस्त को लगी आग में काफी संख्या में लोगों के घर जल गए. इस दौरान 81 साल की बुजुर्ग महिला पैनयोता क्रिटस्योपी अपने घर के बाहर ऐसे दुखी नजर आईं. इस फोटो को खींचने वाले कोन्स्टाटिनोज से महिला ने बताया था कि उनकी जिंदगी भर की मेहनत की कमाई आंखों के सामने जल रहा है. इससे ज्यादा दुख क्या हो सकता है.
world best photos 2021 : ये तस्वीर है अफगानिस्तान की राजधानी काबुल की. इस साल 26 अगस्त को जब काबुल एयरपोर्ट के पास 2 आत्मघाती बम विस्फोट हुए थे और 170 से ज्यादा स्थानीय लोगों की मौत हुई थी व 13 अमेरिकी सैनिक भी मारे गए थे. इस घटना के तीन दिन बाद काबुल एयरपोर्ट के बाहर इस तरह से उन्हें याद किया गया था.
ADVERTISEMENT
world best photos 2021 : ये तस्वीर है भारत यानी अपने देश की. जगह है नई दिल्ली. अप्रैल में जब कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचाई थी तब इस तस्वीर को सौम्या खंडेलवाल ने खींची थी. इस तस्वीर में शिवम वर्मा पीपीई किट पहने हुए अपने परिवार का शव लेकर उसका अंतिम संस्कार पहुंचे थे. तस्वीर में देख सकते हैं जहां भी नजर जाए वहीं लाशें जल रहीं हैं.
world best photos 2021 : ये तस्वीर है 24 मई की. फिलीस्तीन में रहने वाले एक परिवार पर ये अटैक हुआ था. जिसमें पूरा घर तहस-नहस हो गया था. अपने घर को आखिरी बार निहार रही ये मासूम बच्ची. इस तस्वीर को फोटो जर्नलिस्ट फातिमा ने ली थी. इन फोटो को देखकर वाकई यही जुबां से निकलता है कि इन तस्वीरों के सामने लिखे हुए हजारों शब्द भी कम पड़ जाएं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT