BOSS ने रात में भेजा KISS वाला मैसेज, लड़की ने मार दिया हथौड़ा
World Crime News : बॉस ने रात में भेजा kiss वाला मैसेज तो लड़की ने मार दिया हथौड़ा Read more latest crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
World Crime News : इंग्लैंड में एक Boss को अपनी एक जूनियर को रात में KISS का इमोजी भेजना महंगा पड़ गया और उसकी जान आफत आ गई। Boss की जूनियर उसके इन मैसजेज़ को प्यार समझ बैठी। इसके बाद उसने अपने प्यार को पाने के लिए जो प्लान बनाया वो ना सिर्फ चौकाने वाला था बल्कि जानलेवा भी था।
क्या है पूरा मामला?
इंग्लैंड (England) के एक क्लीनर पार्क में मिस हीदर विल्किंसन (Heather Wilkinson) क्लीनर मैनेजर के पद पर काम करती थीं, उनके नीचे काम करने वाले सभी कर्मचारी उनसे बहुत प्यार करते थे क्योंकि उनका रवैया सबके प्रति बहुत अच्छा था। विल्किंसन अपने कर्मियों को रेगुलर मैसेज करती थीं, उनका हालचाल लेती थीं और इन मैसेज के साथ वो किस इमोजी भी बना देती थीं। यूं तो वो हर कर्मी के साथ ऐसे ही पेश आती थीं मगर 31 साल की नाओमी व्हीलर (Noami Wheeler) ने उनके मैसेज को गलत समझ लिया।
ADVERTISEMENT
बॉस के प्यार में पागल हुई नाओमी
नाओमी उसी जगह पर साल 2018 से काम करती थीं, उनके और विल्किंसन के रिश्ते काफी अच्छे थे मगर कुछ वक्त से नाओमी, विल्किंस के मैसेज का गलत मतलब निकालने लगीं। बॉस के इमोजी देखकर उन्हें ऐसा लगा कि वो उनसे नजदीकी संबंध बनाना चाहती हैं, इसलिए नाओमी अपनी बॉस के प्यार में डूबती गईं।
ADVERTISEMENT
मगर ये प्यार धीरे-धीरे पागलपन बनता गया, उन्होंने ऑफिस के कई लोगों से बता दिया कि वो विल्किंसन से प्यार करती हैं। जब ये बात लोगों ने बॉस को बताई तो वो हैरान रह गईं और उन्होंने नाओमी से दूरी बना ली। हालांकि ये दूरी नाओमी को बर्दाशत नहीं हुई, उसने ढेरों मैसेज भेजना बॉस को शुरू कर दिया, ऐसा एक साल तक चलता रहा पर विल्किंसन ने इग्नोर कर दिया। कुछ वक्त बाद नाओमी के रवैये को देखते हुए उन्हें साइकैट्रिस्ट (psychiatrist) की सलाह लेने के लिए भेजा गया।
ADVERTISEMENT
साइकैट्रिस्ट ने खोला नाओमी का खूनी प्लान
साइकैट्रिस्ट के पास पहुंचकर नाओमी ने बड़े राज का खुलासा किया, उसने बताया कि वो जैसे ही वहां से बाहर निकलेगी वैसे ही जाकर विल्किंसन को हथौड़े से मार डालेगी। उसने ये भी बताया कि जब वो छोटी थी तब उसे अपनी एक टीचर से भी प्यार हो गया था और वो उन्हें भी मारने वाली है।
साइकैट्रिस्ट ने ये सुनते ही पुलिस को फोन किया मगर तब तक वो निकल चुकी थी, वो सीधे ब्लू डॉल्फिन हॉलीडे पार्क पहुंची जहां विल्किंसन रुकी हुई थी। नाओमी के बैग में हथौड़ा था, वो हथौड़ा निकलाकर वार करने ही वाली थी कि वहां के कर्मियों ने उसे रोक लिया। नाओमी अब गिरफ्तार हो चुकी हैं और उन्हें मानसिक रोगी मानकर इलाज भी चल रहा है, इसी के साथ उनपर कई केस भी हो चुके हैं। अब उन्हें विल्किंसन के पास जाने से कोर्ट ने रोक दिया है।
ADVERTISEMENT