कहानी 'वोल्फ मैन' की, जो इंसान नहीं भेड़िया है
Wolfman-Shaun-Eillis-lives-pack-wolves-fears-down
ADVERTISEMENT
शेर से भी खूंखार होता है भेड़िया, जंगल में इंसान का सबसे बड़ा दुश्मन होता है भेड़िया। फिर ऊपर तस्वीरों में दिख रहा है ये इंसान भेड़ियों के झुंड में क्या कर रहा है? क्या ये इंसान की शक्ल में कोई भेड़िया है या फिर ये है भेड़ियों का दोस्त कोई इंसान।
इसके मुंह से निकलती है भेडियों की आवाज़
सारी दुनिया के लिए ये शख्स एक रहस्य है, ये भेड़ियों की जुबान जानता है। भेड़ियों के साथ रहता है, भेड़ियों के साथ ही खाता है। भेड़िए ही इसके दोस्त हैं और भेड़िए ही इसका दुनिया हैं, तभी तो इसे दुनिया ने नाम दिया है वोल्फमैन।
ADVERTISEMENT
कुदरत को कैसे चैलेंज कर रहा है ये शख्स?
कुदरत का कानून कहता है कि भेड़िए इंसान के दोस्त नहीं हो सकते, लेकिन वोल्फमैन ने इस कुदरत के कानून को बदल कर रख दिया है। दुनिया इसे वोल्फमैन के नाम से जानती है लेकिन इसका असली नाम है, शॉन एलिस। इंग्लैंड के रहने वाले एलिस को एक ही शौक है और वो है खूंखार भेड़ियों से दोस्ती।
ADVERTISEMENT
कैसे एलिस की हुई खूनी भेड़ियों से दोस्ती?
ADVERTISEMENT
ये वोल्फमैन कैसे खूनी भेड़ियों को दोस्त बना लेता है ये हम आपको ज़रुर बताएंगे लेकिन उससे पहले ये जान लीजिए कि इस शख्स के कई वीडियो हैं जिसमें वो भेड़िए के जबड़े में हाथ डाल देता है, भेड़िए इस अपने दोस्त की तरह इसके मुंह से अपना मुंह लगाते हैं। सोचिए क्या होगा अगर ये भेड़िया अपने जबड़े में एलिस का मुंह दबोच ले।
कहते हैं कि भेड़िया सबसे ज्यादा खूंखार तब होता है जब उसके पास पड़ा होता है उसका शिकार। लेकिन ये वोल्फमैन उन्हीं के बीच में बैठता है, आखिर क्या है वोल्फमैन में ऐसा जो खूनी भेड़िए किसी पालतू कुत्ते की तरह इसके इशारे पर नाचते हैं? क्यों इसकी एक आवाज़ पर भागे भागे चले आते हैं जंगल के भेड़िए?
कौन है शॉन एलिस और क्या है इसकी कहानी?
लंबे-लंबे बाल, छोटी-छोटी दाढ़ी और ये खूंखार भेड़िए। यही पहचान इस शख्स की, इस शख्स का दूसरा नाम ही है मिस्टर वोल्फ। अपने बच्चों से ज़्यादा शायद इस शख्स को इन भेड़ियों से मोहब्बत है, अपने दिन का ज़्यादा वक़्त ये शख्स इन खूंखारों के साथ गुज़रता है। एलिस भेड़ियों की तरह आवाज़ें निकाल सकता है, भेड़ियों की तरह चिल्ला सकता है और जो भेड़ियों की तरह गुर्रा भी सकता है। शॉन ने अपनी ज़िंदगी के आधे से ज़्यादा साल इसने इन भेड़ियों के साथ गुज़ार दिए हैं। करीब तीन दशक से शॉन भेड़ियों के साथ हैं इसी तरह।
शॉन ने कैसे पाला ये जानलेवा शौक?
भेड़ियों के लिए अपने इस जुनून की कीमत भी शॉन को चुकानी पड़ी है, शॉन के इस दिवानेपन से तंग आकर उनकी पहली पत्नी चार बच्चों के साथ उन्हें छोड़कर चली गई, लेकिन 2005 में शॉन को एक ऐसा साथी मिला जो उसके जज़्बात को समझने वाला है। जो उसी की तरह सोचता है, उसे भी भेड़ियों से उतना ही प्यार है जितना की शॉन को है, वो है हेलन जेफ्स। ये शादी नहीं एक ऐसे जोड़े का मिलन था जिसे इंसानी दुनिया से ज़्यादा भेड़ियों की दुनिया में मज़ा आता है, हेलन और शॉन के इस जोड़े को दुनिया मिस्टर एंड मिसेज़ वोल्फ के नाम से जानती है।
शॉन को अपने इस नये साथी का साथ बहुत भाया, दोनो ने मिलकर ब्रिटेन के वाइल्ट लाइफ पार्क में ही अपनी दुनिया बसा ली। इन खूंखार भेड़ियों के साथ, शॉन को भेड़ियों के संरक्षण के लिए कई अवार्डों से नवाज़ा जा चुका है। वोल्फ बिहेवियर पर रिसर्च कर रहे शॉन अब तक भेड़ियों पर कई किताबें भी लिख चुके हैं, शॉन ने भेड़ियों के लिए इंग्लैंड के कोम्बे मार्टिन वाइल्ड लाइफ पार्क में एक संस्था भी खोल रखी है। सिर्फ शॉन और भेड़ियों की इस दोस्ती के ऊपर ही कई फिल्में बन चुकी हैं और शॉन कहते हैं कि जब तक उनकी सांसे चल रही हैं तब तक भेड़ियों के लिए उनकी ये मोहब्बत जारी रहेगी।
ADVERTISEMENT