महिला ने जन्म दिए जुड़वां बच्चे, लेकिन दोनों के बाप निकले अलग-अलग! ये कैसे हुआ?

ADVERTISEMENT

महिला ने जन्म दिए जुड़वां बच्चे, लेकिन दोनों के बाप निकले अलग-अलग! ये कैसे हुआ?
social share
google news

चीन में एक महिला ने जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है, आप सोच रहे होंगे इसमें कौन सा मसला है। ऐसे तो कई उदाहरण है, हां होंगे लेकिन इस कहानी में बहुत से ट्विस्ट है। क्योंकि चीन में जन्मे इन जुड़वां बच्चों के दो अलग-अलग पिता है। बच्चे पैदा होने पर डॉक्टर भी हैरान है, ऐसा कैसे हुआ है इसको लेकर सभी हैरान है जिस का राज़ बाद में खुला। जब मामला उलझा तो इन बच्चों की DNA रिपोर्ट से धोखेबाज पत्नी का पोल खुली, चीन में हुए इस मामले से पूरी दुनिया में लोग हैरान है, और बीवी के साथ साथ उसका ब्वॉयफ्रेंड परेशान है।

आप को बता दे कि डॉक्टर्स ने नवजात बच्चों के बर्थ सर्टिफिकेट के लिए दोनों का डीएनए टेस्ट कराया, लेकिन जब रिपोर्ट सामने आई, तो डॉक्टर चकित हो गये। महिला के जुड़वा दोनों बच्चे के पिता अलग अलग निकले, डीएनए रिपोर्ट में सामने आया कि दोनों बच्चों का डीएनए अलग-अलग था। इस मामले का जब पत्नी के पति को चला तो वो सन्न रह गया। उस व्यक्ति ने कहा कि उसे कभी पता ही नहीं चला कि उसकी पत्नी के संबंध किसी और से भी थे। इन जुड़वां बच्चों के टेस्ट करने वाले डॉक्टर डेंग यजुं ने बताया कि, इस तरह के मामले एक करोड़ में एक ही बार सामने आते है।

मेडिकल साइंस के मुताबिक जब एक महिला एक महीने में दो अंडे रिलीज करती है, और उसके बाद कम वक्त में ही दो लोगों के साथ संबंध बना लेती है। तो ऐसे में दोनों अंडे अलग-अलग स्पर्म्स के साथ फ्यूज हो जाते हैं, इस तरह की कंडीशन में महिला जुड़वा बच्चों को जन्म तो देती है, लेकिन उनके अलग-अलग पिता हो सकते हैं। इस प्रक्रिया को Heteropaternal Superfecundation कहते हैं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, महिला अगर एक दिन के अंदर दो लोगों के साथ SEX करे, तब इसकी संभावना और ज़्यादा बढ़ जाती है।

ADVERTISEMENT

आपको बता दें कि चीन में ये नियम है कि जब भी किसी आर्मी के जवान के घर बच्चा जन्म लेता है तो उस बच्चे के जन्म के साथ ही बर्थ सर्टिफिकेट के लिए DNA टेस्ट अनिवार्य होता है। इस मामले में भी नवजात बच्चों का DNA किया गया था, इसी से ये हैरान करने वाला खुलासा हुआ। अब पीड़ित पति ने अपनी धोखेबाज पत्नी पर केस करने का फैसला लिया है, पति का कहना है कि उसे अपनी पत्नी के अवैध संबंधों की जानकारी नहीं थी। इस मामले पर अब दुनिया भर के लोगों की नजरे टिकी हुई है, हालांकि पति और पत्नी का नाम पब्लिक नहीं किया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜