AFGHANISTAN : जानिए कौन है मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर और हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा
who will be the leader of taliban government
ADVERTISEMENT
इस सवाल के जवाब में जिन दो नामों पर सबसे है ज़्यादा चर्चा है, वो हैं- मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर (Mullah Abdul Ghani Baradar) और हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा (Hibatullah Akhundzada)। कौन हैं ये दोनों नेता और तालिबान के अंदर इनकी क्या भूमिका रही है?
मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर (Who is Mullah Abdul Ghani Baradar)
मुल्ला अब्दुल ग़नी बरादर (mullah abdul ghani baradar) उन चार लोगों में से एक हैं जिन्होंने 1994 में तालिबान का गठन किया था, साल 2001 में जब अमेरिका के नेतृत्व में अफ़ग़ानिस्तान पर हुए हमले में तालिबान को सत्ता से हटा दिया गया था, तब वो नेटो सैन्य बलों के ख़िलाफ़ विद्रोह के प्रमुख बन गए थे।
ADVERTISEMENT
बाद में फ़रवरी 2010 में अमेरिका और पाकिस्तान के एक संयुक्त अभियान में उन्हें पाकिस्तान के कराची शहर से गिरफ़्तार कर लिया गया था। साल 2012 तक मुल्ला बरादर के बारे में बहुत ज़्यादा जानकारी नहीं थी, उस वक्त अफ़ग़ानिस्तान सरकार शांति वार्ता को बढ़ावा देने के लिए जिन बंदियों को रिहा करने की मांग करती थी उनकी सूची में बरादर का नाम अहम होता था।
सितंबर 2013 में पाकिस्तानी सरकार ने उन्हें रिहा कर दिया था, लेकिन ये साफ नहीं हो सका कि वो पाकिस्तान में ही रुके या कहीं और चले गए। मुल्ला बरादर तालिबान के नेता मुल्ला मोहम्मद उमर के सबसे भरोसेमंद सिपाही और डिप्टी थे, जब उन्हें गिरफ़्तार किया गया था तब वो तालिबान के दूसरे सबसे बड़े नेता थे।
ADVERTISEMENT
अफ़ग़ानिस्तान प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों को हमेशा ये लगता था कि बरादर के क़द का नेता तालिबान को शांति वार्ता के लिए मना सकता है। साल 2018 में जब क़तर में अमेरिका से बातचीत करने के लिए तालिबान का दफ़्तर खुला तो उन्हें तालिबान के राजनीतिक दल का प्रमुख बनाया गया।
ADVERTISEMENT
मुल्ला बरादर (mullah abdul ghani baradar) हमेशा से ही अमेरिका के साथ वार्ता का समर्थन करते रहे थे, 1994 में तालिबान के गठन के बाद उन्होंने एक कमांडर और रणनीतिकार की भूमिका ली थी। मुल्ला उमर के ज़िंदा रहते हुए वे तालिबान के लिए फ़ंड जुटाने और रोज़मर्रा की गतिविधियों के प्रमुख थे। वे अफ़ग़ानिस्तान के सभी युद्धों में तालिबान की तरफ़ से अहम भूमिका निभाते रहे और ख़ासकर हेरात और काबुल क्षेत्र में सक्रिय थे।
जब तालिबान को सत्ता से हटाया गया था तब वो तालिबान के डिप्टी रक्षा मंत्री थे, बताया जाता है कि उनकी पत्नी मुल्ला उमर की बहन हैं, तालिबान के सारे पैसे का हिसाब वही रखते हैं। वो अफ़ग़ान बलों के ख़िलाफ़ सबसे खूंख़ार हमलों का नेतृत्व करते थे। तालिबान के दूसरे नेताओं की तरह ही मुल्ला बरादर पर भी संयुक्त राष्ट्र ने प्रतिबंध लगाए थे, उनकी यात्रा और हथियार ख़रीदने पर प्रतिबंध था। 2010 में गिरफ़्तार होने से पहले उन्होंने चुनिंदा सार्वजनिक बयान दिए थे।
2009 में उन्होंने अफ़ग़ानिस्तान में अमेरिका की बढ़ती मौजूदगी पर कहा था कि तालिबान अमेरिका को भारी से भारी नुक़सान पहुंचाना चाहता है। उन्होंने कहा था कि जब तक हमारी ज़मीन से दुश्मनों का ख़ात्मा नहीं होगा, हमारा जिहाद चलता रहेगा। इंटरपोल के मुताबिक मुल्ला बरादर का जन्म उरूज़गान प्रांत के देहरावुड ज़िले के वीटमाक गांव में 1968 में हुआ था। माना जाता है कि उनका संबंध दुर्रानी क़बीले से है, पूर्व राष्ट्रपति हामिद क़रज़ई भी दुर्रानी ही हैं।
हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा (Who is Hibatullah Akhundzada)
हिब्तुल्लाह अख़ुंदज़ादा (Hibatullah Akhundzada) अफ़ग़ान तालिबान के नेता हैं जो इस्लाम धर्म के विद्वान है और कंधार से आते हैं। माना जाता है कि उन्होंने ही तालिबान की दिशा बदली और उसे मौजूदा हालत में पहुंचाया, तालिबान के गढ़ रहे कंधार से उनके संबंध ने उन्हें तालिबान के बीच अपनी पकड़ बनाने में मदद की।
1980 के दशक में उन्होंने सोवियत संघ के ख़िलाफ़ अफ़ग़ानिस्तान के विद्रोह में कमांडर की भूमिका निभाई थी, लेकिन उनकी पहचान सैन्य कमांडर के मुकाबले एक धार्मिक विद्वान की ज़्यादा है। वो अफ़ग़ान तालिबान का प्रमुख बनने से पहले भी तालिबान के शीर्ष नेताओं में शुमार थे और धर्म से जुड़े तालिबान के आदेश वही देते थे। उन्होंने दोषी पाए गए क़ातिलों और अवैध सेक्स संबंध रखने वालों की हत्या और चोरी करने वालों के हाथ काटने के आदेश दिए थे।
हिब्तुल्लाह तालिबान (Hibatullah Akhundzada) के पूर्व प्रमुख अख़्तर मोहम्मद मंसूर के डिप्टी भी थे, मंसूर की मई 2016 में अमेरिकी ड्रोन हमले में मौत हो गई थी। मंसूर ने अपनी वसीयत में हिब्तुल्लाह को अपना वारिस घोषित किया था, माना जाता है कि पाकिस्तान के क्वेटा में हिब्तुल्लाह की मुलाक़ात जिन तालिबानी शीर्ष नेताओं से हुई उन्होंने ही उन्हें तालिबान का प्रमुख बनवाया।
ख़बरों के मुताबिक वसीयत का पत्र उनकी नियुक्ति को वैधता देने के लिए था, हालांकि तालिबान ने उनके चयन को सर्वसम्मिति से हुआ फ़ैसला बताया था। क़रीब साठ साल के मुल्ला हिब्तुल्लाह ने अपनी ज़्यादातर ज़िंदगी अफ़ग़ानिस्तान में ही बिताई है, उनके क्वेटा में तालिबान की शूरा से भी नज़दीकी संबंध रहे हैं।
ADVERTISEMENT