नवाबी में इस शादी के आगे सब फेल, लगा लो शर्त नहीं देखी होगा ऐसी बारात और ऐसे बाराती
Monsoon Wedding Viral Video: मॉनसून वेडिंग के एक मस्ती से सराबोर वीडियो (Video) ने सोशल मीडिया (Social Media) में धूम मचा रखी है, इंदौर में एक ऐसी एपिक (Epic) शादी दिखी जिसमें बारात तिरपाल ओढ़कर आई।
ADVERTISEMENT
Monsoon Wedding: शादी (marriage) बारात और बैंड बाजा के अनगिनत हैरतअंगेज किस्से आपने देखे भी होंगे और सुने भी होंगे..आपने मॉनसून वेडिंग के बारे में भी सुना होगा...बल्कि मशहूर फिल्म (Film) भी देखी होगी...लेकिन आज हम आपको एक जिस बारात के बारे में बताने जा रहे हैं उसके आगे मॉनसून वेडिंग भी फेल है...और यकीन जानिए इससे पहले ऐसी शादी और बारात के बारे में न तो कभी किसी ने सुना होगा और न ही किसी ने देखा होगा।
वैसे जुगाड़ शब्द तो है हिन्दुस्तान का...और हिन्दुस्तान के अलग अलग हिस्सों में इस शब्द को अलग अलग शक्ल में देखा भी जा सकता है... तो इसी जुगाड़ के साथ मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बारात निकली, और वो भी झमाझम बरसात के बीच, मगर पूरे जुगाड़ से।
इससे Epic बारात मैंने आज तक नहीं देखी. 😅😅
— Dipanshu Kabra (@ipskabra) July 6, 2022
VC - SM pic.twitter.com/4JhqeAkIjD
Monsoon Wedding Viral Video: असल में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसने वाकई हर किसी को हंसने और मुस्कुराने पर मजबूर कर दिया। ज़रा सोचिये जब आप शादी ब्याह और बारात में जाने के बारे में सोचते होंगे तो अच्छे कपड़े...शानदार गहने और साफ सुधरा सब कुछ रखने की कोशिश करते हैं...
ADVERTISEMENT
लेकिन क्या कभी आप सोच भी सकते हैं कि आप किसी बारात में बरसते पानी में जाएं और कीचड़ भरी सड़कों को जमकर नागिन डांस भी करें...और दूल्हे के साथ साथ पूरी बारात तिरपाल की छत लगाकर जनवासे से मंडप तक जाने के लिए निकल पड़े। नहीं न तो सुनिया किस्सा मध्य प्रदेश के इंदौर का है।
Monsoon Wedding Viral Video: कहते हैं कि इंदौर के लोग हमेशा जमाने से जुदा काम करते हैं। 44 सेकंड की एक वीडियो क्लिप इस वक़्त ट्विटर पर ज़बरदस्त तरीके से धूम धाम मचाए हुए है। इस क्लिप को गौर से देखें तो भारी बरसात के बीच सड़क से एक बैंड बाजा वाली डीजे की ट्रॉली गुज़र रही है...लेकिन उसके ठीक पीछे बैंड वाले बाकायदा बोलो तारा रा रा वाली धुन भी बजा रहे हैं...लेकिन क्लिप को देखते ही उस वक़्त चेहरे पर मुस्कुराहट खेलने लगती है जैसे ही उस वीडियो में इस पंजाबी गीत के धुन पर कुछ लोग थिरकते दिखाई पड़ जाते हैं। लेकिन अब आपके सामने आएगी आपके हंसने और मुस्कुराने की असली वजह।
ADVERTISEMENT
उस नाच गाने के बीच अचानक पीलें रंग का एक तिरपाल दिखाई पड़ता है जिसे एक साथ कई लोग छतरी बनाए चल रहे हैं...ये कोई और नहीं हैं बल्कि उसी धुन पर थिरकने वाले लोगों के साथी बाराती हैं...जो दूल्हे के साथ दुल्हन को ब्हाने निकले हैं।
ADVERTISEMENT
ये मॉनसून और जुगाड़ू वेडिंग मंगलवार को इंदौर में हुई...और जब बारिश में भीगती हुई ये बारात निकल रही थी और लोग पंजाबी गाने में ठुमके लगा रहे थे तब किसी राहगीर ने इस शानदार और हैरतअंगेज शादी का वीडियो अपने कैमरे में कैद कर और सोशल मीडिया पर डाल दिया...बस वीडियो डालने भर की देरी थी...इस वीडियो की धूम हो गई।
ADVERTISEMENT