इस विदेशी महिला के शरीर में ऐसे घुसे 3 जिंदा कीड़े, जो अमेरिकी डॉक्टर नहीं कर सके, उसे भारत में 15 मिनट में निकाले

ADVERTISEMENT

इस विदेशी महिला के शरीर में ऐसे घुसे 3 जिंदा कीड़े, जो अमेरिकी डॉक्टर नहीं कर सके, उसे भारत में 15 ...
social share
google news

3 live botflies removed from American woman : अमेरिकी महिला की आंख और शरीर के दूसरे हिस्सों से तीन जिंदा कीड़े निकालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ऑपरेशन के जरिए दिल्ली के डॉक्टरों ने ये कामयाबी हासिल की. जबकि वही महिला अमेरिका में भी इसका इलाज कराने गई थी. लेकिन वहां के डॉक्टर सफल नहीं हुए थे.

दरअसल, अमेरिकी महिला दो महीने पहले अमेजन के जंगलों में घूमने गई थी. उसी समय ये मयाइसिस (ह्यूमन बॉटफ्लाई) की शिकायत हुई थी. दरअसल, मयाइसिस एक दुर्लभ केस था. जिसमें 2 सेंटीमीटर के आकार वाले 3 जिंदा बॉटफ्लाइज महिला के शरीर में घुस गए थे. एक कीड़ा तो आंखों की उपरी पलक में तो दूसरा गर्दन के पीछे और तीसरा दाएं बाजू में घुस गया था. ये कीड़े नाक के रास्ते शरीर में घुस जाते हैं.

मयाइसिस बेहद ही दुर्लभ केस : डॉक्टर

ADVERTISEMENT

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 32 वर्षीय अमेरिकी महिला अब बिल्कुल ठीक है. वसंत कुंज के एक अस्पताल के डॉ मोहम्मद नदीम ने कहा कि ये मयाइसिस बेहद ही दुर्लभ केस था. उन्होंने मीडिया को जारी किए एक बयान में बताया कि महिला एक अमेरिकी नागरिक थी और दो महीने पहले वो अमेजन जंगल में घूमने गईं थीं.

उसी दौरान महिला के शरीर से 2 सेंटीमीटर आकार वाले तीन माइक्रो जीवित बॉटफ्लाइज घुस गए थे. इन माइक्रो बॉटफ्लाइज को महिला की आंखों की पलक से, दूसरे को गर्दन के पीछे से और तीसरे को दाहिने बाजू से निकाला गया. इस सर्जरी को 10-15 मिनट में पूरा कर लिया गया.

ADVERTISEMENT

Botflies निकालने का देखें वीडियो :

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜