VIDEO : Shane warne को याद कर लाइव इंटरव्यू में रो पड़े रिकी पोंटिंग !

ADVERTISEMENT

VIDEO : Shane warne को याद कर लाइव इंटरव्यू में रो पड़े रिकी पोंटिंग !
social share
google news

shane warne death/ ricky ponting : दुनिया के महानतम स्पिनर्स में से एक शेन वॉर्न और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग काफी करीबी थे और यही कारण है कि वो हाल ही में एक लाइव इंटरव्यू के दौरान उन्हें याद करके रो पड़े। पोंटिंग एक इंटरव्यू के दौरान वॉर्न को श्रद्धांजलि देते वक्त अपने आंसूओं पर काबू नहीं पा सके और तकरीबन 20 सेकेंड तक रोते रहे। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर फैंस को भी काफी इमोशनल कर रहा है और दुनियाभर के फैंस कमेंट्स के जरिए वॉर्न को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

shane warne death/ ricky ponting : पोंटिंग ने कहा, "दुनिया के बाकी लोगों की तरह मैं भी इस खबर को सुनने के बाद चौंक गया था। जब मैं सुबह उठा तो मुझे इसके बारे में जानकारी मिली। मैं कल रात ये सोचकर बिस्तर पर गया था कि मुझे अपनी बेटियों को नेटबॉल के लिए लेकर जाना है, लेकिन जब जागा तो सबकुछ बदल चुका था। इस खबर को पचाने में मुझे कई घंटे लगे। वॉर्न मेरे जीवन का हिस्सा थे। उन्होंने स्पिन गेंदबाज़ी को एक नई दिशा दी और इस क्षेत्र में क्रांति लाने का काम किया।''

डॉक्टर्स के मुताबिक, वॉर्न का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ और जब ये खबर आई कि 52 साल के वॉर्न हमारे बीच नहीं रहे तो क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ गई। जब पोंटिंग को ये खबर मिली तो वो भी स्तब्ध रह गए। वो आज भी ये स्वीकार नहीं कर पा रहे हैं कि उनका पूर्व साथी और अच्छा दोस्त अब इस दुनिया में नहीं है।

Shane Warne Death : देखिए वीडियो, वो चार महिलाएं कौन थी ? क्या कनेक्शन है उनका शेन वॉर्न की मौत से ?

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜