Texas Shooting : इस तरह से घुसा हमलावर स्कूल में! स्कूल में फायरिंग से सहमा अमेरिका, चार दिन का राष्ट्रीय शोक, 23 की मौत

ADVERTISEMENT

Texas Shooting : इस तरह से घुसा हमलावर स्कूल में! स्कूल में फायरिंग से सहमा अमेरिका, चार दिन का राष...
social share
google news

USA TEXAS FIRING : अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में भीषण गोलीबारी की घटना से पूरा अमेरिका हिल गया। इस हमले में 19 बच्चों की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं। दो टीचर को भी मौत के घाट उतार दिया गया है। पिछले दिनों भी अमेरिकी में ऐसी ही भीषण गोलीबारी देखने को मिल चुकी है। इस घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'मैं इस सबसे थक गया हूं, अब हमें एक्शन लेना होगा।'

क्यों किया कत्लेआम ?

Shooting in Texas : टेक्सास के गर्वनर Greg Abbott ने जानकारी दी है कि गोलीबारी की घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई। वहां पर एक 18 वर्षीय शूटर ने रॉब प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया। आरोपी शूटर ने हमला करने के बाद खुद को भी गोली मार ली।

US FIRING NEWS : घटना दोपहर के वक्त की बताई जा रही है जब एक 18 वर्षीय शूटर अचानक से स्कूल कैंपस में घुस आया। जैसे ही पुलिस को शूटर के बारे में पता चला, तुरंत फोर्स मौके पर भेज दी गई, वहीं बच्चों के माता-पिता से कैंपस में ना जाने की अपील हुई। हैरानी की बात ये भी है कि आरोपी शूटर ने दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अपनी गोली का निशाना बनाया है। 2012 वाली घटना में भी 20 बच्चों को ऐसे ही मौत के घाट उतार दिया गया था। कई सवाल भी यहां खड़े हो गए है,

ADVERTISEMENT

मसलन

आरोपी के पास हथियार कहां से आया ?

ADVERTISEMENT

कैसे वो स्कूल में घुस गया ?

ADVERTISEMENT

स्कूल में सुरक्षा के साथ क्या हो रहा था खिलवाड़ ?

क्या वजह रही इस घटना की ?

हमलावर ने पहले अपनी दीदी को क्यों बनाया निशाना ?

उसके पास BULLET PROOF JACKET कहां से आई ?

कब से वो ऐसे करने की योजना बना रहा था ?

उसके परिवार की पृष्ठभूमि क्या है ?

अब अमेरिकी पुलिस इन तमाम सवालों को खोजने में जुट गई है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜