भारतीय इंजीनियर एश्वर्या थाटिकोंडा की अमेरिका में गोली मार हत्या, हैदराबाद की रहने वाली थी
indian origin Aishwarya Thatikonda murder : अमेरिका के टेक्सास में भारतीय मूल की इंजीनियर एश्वर्या थाटिकोंडा का मर्डर. सामूहिक हत्याकांड में गई जान. हैदराबाद की रहने वाली थी एश्वर्या.
ADVERTISEMENT
USA Texas Murder : अमेरिका के टेक्सास में पिछले दिनों हुई सामूहिक हत्याकांड (Mass Murder) में मरने वाली एक लड़की भारतीय मूल (Indian) की थी. उस लड़की का नाम एश्वर्या थाटिकोंडा (Aishwarya Thatikonda) था. ये लड़की अमेरिका में इंजीनियर थी. वो अपनी कंपनी में प्रोजेक्ट मैनेजर पद पर थी. जिस समय फायरिंग हुई थी उस समय वो अपनी दोस्तों के साथ मॉल में शॉपिंग करने गई थी. उसी दौरान हुई गोलीबारी में एश्वर्या को भी घायल हुई थी. जिसकी बाद में मौत हो गई थी. एश्वर्या थाटिकोंडा का परिवार हैदराबाद में रहता है. इस घटना में एश्वर्या की दोस्त भी घायल हुई. उसका एक अस्पताल में इलाज चल रहा है. वहीं, एश्वर्या का शव अभी अमेरिका में ही है. उसकी लाश को इंडिया लाने की तैयारी चल रही है. इसके लिए एश्वर्या के परिवार भी विदेश मंत्रालय के संपर्क में है.
नस्लीय मामले को लेकर चलाई थी गोली, 8 लोगों की हुई थी मौत
ADVERTISEMENT
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 6 मई को खुद को नाजी समर्थक युवक मोर्सियो गार्सिया ने ताबड़तोड़ फायरिंग की थी. इसकी फायरिंग में 8 लोगों की मौत हुई थी. इस घटना को नस्लीय यानी रंगभेद के एंगल से जोड़ा जा रहा है. क्योंकि हमलावर ने उस समय 50 से 60 राउंड फायरिंग की थी. बताया जा रहा है कि उसकी टीशर्ट पर नाजी समर्थक वाला कुछ लिखा था. जिससे ये माना जा रहा है कि वो नाजी समर्थक था. इसके पास 5 से 6 गन थी. लेकिन एक ही ऑटोमेटिक हथियार से उसने फायरिंग की थी.
ADVERTISEMENT