सेक्स करते हुए सेक्स वर्कर की ले ली थी जान !
Sex worker murder : सेक्स करते हुए सेक्स वर्कर की ले ली थी जान ! DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
Sex worker murder : एक हत्यारे की पत्नी ने दस साल बाद पुलिस को सच्चाई बयां कर दी। उसने पुलिस ने बताया कि उसके पति ने एक सेक्स वर्कर की हत्या की थी, जिसके बाद आरोपी को दबोच लिया गया है। आरोपी के खिलाफ कोर्ट में अब सुनवाई शुरू हो गई है। ये मामला अमेरिका के कोलोराडो स्प्रिंग्सभ अल पासो का है।
Arrest Made in Kara Nichols Case
— EPCSheriff (@EPCSheriff) February 9, 2022
Media Release : https://t.co/beRVpMZ9Ua pic.twitter.com/z7RE5S8los
पूरा मामला जानिए
डेली स्टार के मुताबिक, इस शख्स की पहचान 46 साल के जोएल होलेंडार्फर के तौर पर हुई है। उसने 19 साल की कारा निकोलस की हत्या की थी। निकोलस के पिता ने अक्टूबर 2012 में उसके गुमशुदा होने के बाद उसकी मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। खास बात ये है कि जांच टीम ने शक के बाद साल 2014 में भी आरोपी जोएल की प्रॉपर्टी को ट्रेंड कुत्तों ने सर्च करवाया था, लेकिन तब कुछ भी नहीं मिला था।
ADVERTISEMENT
जोएल ने अपने पिता को भी बताई थी सच्चाई
दरअसल, कोर्ट में इस मामले में जो शपथ-पत्र दायर हुआ है। उसके अनुसार - आरोपी जोएल ने इस बारे में अपने पिता को भी बताया था, जिनकी मौत साल 2014 में हो गई थी। हालांकि उन्होंने इस बारे में पुलिस को नहीं बताया था। वहीं जोएल ने अपने अपराध के बारे में अपनी पत्नी क्रिस्टीना पार्मर को बताया था। क्रिस्टीना ने इस राज को अपने अंदर 8 साल तक छिपाकर रखा था। अब उनका जोएल से तलाक हो गया था। जानकारी के अनुसार, जोएल ने कार के अंदर सेक्स वर्कर के साथ शारीरिक संबंध बनाए थे, जिसमें गलती से उसने उसका गला दबा दिया था, जिससे उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद उसने प्लाकस्टिक बैग में उसको दफना दिया था।
ADVERTISEMENT
बिगड़ रहे है हालात! यूक्रेन के मसले पर रूस-अमेरिका में 'आखिरी जंग'अमेरिका की महिला पुलिस अफसर की अजीब फेंटेसी, अपनी अश्लील तस्वीरों के चक्कर में नौकरी गंवाई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT