अमेरिका की महिला पुलिस अफसर की अजीब फेंटेसी, अपनी अश्लील तस्वीरों के चक्कर में नौकरी गंवाई
USA की महिला पुलिस अफ़सर का सीक्रेट अकाउंट, अश्लील तस्वीरों वाली पुलिस अफसर, अफ़सर से ग्लैमर्स मॉडल तक, USA POLICE OFFICER LOST JOB, FANTASY FOR ADULT SITE, READ MORE CRIME NEWS IN CRIMETAK
ADVERTISEMENT
सोशल मीडिया पर अश्लील तस्वीरों की नुमाइश
World Crime News: उसको सोशल मीडिया पर अपनी ही अश्लील तस्वीरों की नुमाइश करने का अजीबो ग़रीब शौक था। अपने निजी पलों के वीडियो वो एडल्ट साइट पर साझा करती थी और वो भी अपने सीक्रेट अकाउंट से। उसकी ये सस्ती मस्ती उसे बहुत महंगी पड़ी।
अपनी मौज मस्ती के चक्कर में उस महिला पुलिस अफ़सर को अपनी नौकरी से हाथ धोना पड़ा। उसे ‘अश्लील वीडियो’ शेयर करने का अजीबो ग़रीब चस्का लगा हुआ था। मगर उसके महकमे को ये मंजूर नहीं था। क्योंकि ये ग़ैरक़ानूनी था।
ADVERTISEMENT
अमेरिका के कोलोराडो (COLORADO) की रहने वाली एक महिला पुलिस अफ़सर मेलिसा विलियम्स (Melissa Willams) को एक वेबसाइट पर अपने सीक्रेट अकाउंट की वजह से नौकरी गंवानी पड़ी। ये वाकया जितना दिलचस्प है उससे भी कहीं ज्यादा हैरतअंगेज़।
मेलिसा विलियम्स का सीक्रेट अकाउंट
ADVERTISEMENT
Latest World Crime News: असल में ‘डेली मेल’ में छपी खबर के मुताबिक मेलिसा विलियम्स ने साल 2020 में एक अपना सीक्रेट अकाउंट बनाया था। इस अकाउंट के जरिए वो अपनी मस्ती किया करती थी। खासतौर पर वो अपने पति और पार्टनर के साथ गुज़ारे अंतरंग पलों की तस्वीरों को साझा किया करती थी।
ADVERTISEMENT
मगर एक रोज़ उसके इस अकाउंट और इस हरकत का पता उसके साथी पुलिस अफसरों को पता चल गया। बस बात का बवाल होते देर नहीं लगी। इस खुलासे के बाद न सिर्फ मेलिसा को शर्मिंदगी उठानी पड़ी बल्कि आखिर में पुलिस महकमें से छुट्टी भी हो गई।
फेंटेसी साझा करने का गुनाह
USA POLICE NEWS: मेलिसा विलियम्स (Melissa Williams) पुलिस की नौकरी से निकाले जाने के बाद अब एक ग्लैम मॉडल के तौर पर काम कर रही हैं। एक वेबसाइट के साथ अपने निजी तजुर्बों को साझा करते समय मेलिसा ने ये राज़ खोला।
मेलिसा ने बताया कि उसके साथ पुलिस महकमें ने ग़लत किया। मेलिसा का कहना है कि जिस वेबसाइट पर वो अपनी फेंटेसी अपने चाहने वालों के साथ साझा करती थी उससे किसी भी तरह उसके काम करने की क्षमता पर कोई असर नहीं पड़ता था।
उस सीक्रेट अकाउंट के जरिए वो वेबसाइट पर अपनी और अपने पति के साथ निजी पलों की तस्वीरों और वीडियोज़ को साझा किया करती थी। इस काम में उसे न सिर्फ सुकून मिलता था बल्कि उसका तनाव और थकान दोनों ही मिट जाया करती थी।
मस्ती और मज़ा की तगड़ी सज़ा
World Crime News Hindi:46 साल की मेलिसा ने बताया कि जब उसके इस अकाउंट के बारे में उसके साथी अफसरों को पता चला तो पूरा महकमा ही उसके पीछे पड़ गया। हालात यहां तक ख़राब हुए कि उसे नौकरी छोड़ने को मजबूर होना पड़ा।
मेलिसा पिछले 28 सालों से पुलिस महकमें में काम कर रही थी। मेलिसा का कहना है कि पुलिस की नौकरी करते समय तनाव और थकान अक्सर हो जाती थी। जिससे निजात पाने के लिए मेलिसा अक्सर अपने उस सीक्रेट अकाउंट के जरिए एडल्ट साइट का सहारा लेती थी।
थकान दूर करने के लिए 'एडल्ट साइट'
मेलिसा ने कहा कि पुलिस की नौकरी में प्रेशर बहुत होता है और ख़तरा उससे भी कहीं ज़्यादा। और उसने सालों तक इसका सामना किया है। लिहाजा वो जब भी तनाव में होती थी या फिर काम का दबाव बहुत ज़्यादा होती थी तो वो अपनी थकान मिटाने के लिए एडल्ट साइट को देखती थी और वहीं अपनी भी तस्वीरें और वीडियो को अपलोड कर देती थी।
ये काम वो पिछले दो सालों से कर रही थी। और मेलिसा के मुताबिक उसे इस काम में बड़ा मज़ा आता था। वो नहीं जानती थी कि उसे इस मज़ा की सज़ा नौकरी देकर चुकानी पड़ेगी।
दो बच्चों की मां मेलिसा विलियम्स पुलिस की नौकरी छोड़ने के बाद अब एक ग्लैमरस मॉडल के तौर पर काम कर रही है और वहां भी वो अच्छा कमा रही है। मेलिसा ने ये माना है कि इस वक़्त वो जो काम कर रही है उससे उसे खुशी मिल रही है, और पैसे भी।
ADVERTISEMENT