महिला टीचर ने 'केक में स्पर्म' डालकर छात्रों को खिलाया ! मिली 41 साल की सजा

ADVERTISEMENT

महिला टीचर ने 'केक में स्पर्म' डालकर छात्रों को खिलाया ! मिली 41 साल की सजा
social share
google news

USA LADY TEACHER CRIME STORY : कई बार अपराधी वो हरकते कर देते हैं, जिसके बारे में आम आदमी शायद सोच भी नहीं पाता है। बात करते है अमेरिका की। यहां एक महिला टीचर ने छात्रों को केक (पेस्ट्रीस) में अपने पति का स्पर्म मिलाकर दे दिया। इसे लेकर अब उसे सजा सुनाई गई है। उसे अदालत ने इस अपराध में और यौन शोषण के मामलों में 41 साल जेल की सजा सुनाई है।

पूरा मामला जानिए

लुसियाना में रहने वाली इस महिला का नाम सिंथिया पर्किंस (Cynthia Perkins) है। सिंथिया एक स्कूल में पढ़ाती थी, जहां छात्रों को केक में उसने अपने पति के स्पर्म को मिलाकर दे दिया। इस मामले में साल 2019 में सिंथिया और उसके पति डेनिस को गिरफ्तार कर लिया गया। डेनिस एक पुलिस अफसर था, जो अब सिंथिया से तलाक ले चुका है। जांच में पता चला कि सिंथिया यौन शोषण और बच्चों की अश्लील वीडियो बनाने जैसे अपराध में भी शामिल थी। हालांकि पहले तो सिंथिया ने इन आरोपों से इनकार किया लेकिन बाद में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया।

ADVERTISEMENT

कोर्ट ने छात्रों के केक में स्पर्म मिलाने के मामले में सिंथिया को 1 साल की सजा सुनाई और बाकी 40 साल की सजा उसे यौन अपराधों में शामिल होने की वजह से दी गई। उसके पति का इन अपराधों से कोई लेना-देना है, इसकी जांच की जा रही है। सिंथिया को पहले 72 साल की जेल होने वाली थी, मगर खुद से जुर्म कबूलने की वजह से उसकी सजा 41 साल कर दी गई है।

Russian Ukraine Conflict : बिगड़ रहे है हालात! यूक्रेन के मसले पर रूस-अमेरिका में 'आखिरी जंग'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜