क्रिसमस परेड की तैयारी के दौरान कार ने रौंदा, 5 की मौत, 40 घायल, हादसे की तस्वीरें डराने वाली
USA CRIME NEWS : अमेरिका के वुकेशा शहर में क्रिसमस परेड के दौरान कार ने रौंदा, 5 की मौत, 40 घायल Read more crime news on crime tak website
ADVERTISEMENT
US Crime News : अमेरिका के एक वुकेशा शहर में एक दिलदहलाने वाला हादसा हुआ. दरअसल, क्रिसमस परेड की तैयारी कर रहे लोगों को एक बेलगाम कार रौंदती चली गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि घायलों को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है.
Video of the mass casualty attack that took place today in Waukesha Wisconsin. pic.twitter.com/sG1xYgYvrb
— Tayler Hansen (@TaylerUSA) November 22, 2021
टक्कर के बाद लोग इधर-उधर गिरने लगे
ADVERTISEMENT
Vehicle plows through Christmas parade : वुकेशा शहर की पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे को अंजाम देने वाली कार को बरामद कर लिया गया है, लेकिन इसका ड्राइवर फरार है. फिलहाल, मौके पर शांति है. लेकिन जब ये हादसा हुआ तब वहां अफरा-तफरी मच गई थी. वुकेशा शहर के मेयर शॉन रेली ने हादसे को काफी दर्दनाक बताया है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि SUV तेज रफ्तार से परेड के बीच घुस गई थी. गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि लोग टक्कर के बाद इधर-उधर उछलकर गिरने लगे थे. लोगों ये समझ ही नहीं पा रहे थे कि अचानक क्या हो रहा है. मौके पर अफरातफरी मच गई.
ADVERTISEMENT
Must Watch!👇 #BREAKING
— Anveshka Das (@AnveshkaD) November 22, 2021
At least 29 injured, 'some' k!lled as SUV plows into #Wisconsin Christmas parade in the #USA.
pray for the speedy recovery of the Injured🙏 #wisconsinparade #VeerChakra_Abhinandan #MondayMorning #RajKundra pic.twitter.com/Uk7MeiZPeO
58वीं एनुअल क्रिसमस परेड की तैयारी में हादसा
ADVERTISEMENT
बताया जा रहा है कि 58वीं एनुअल क्रिसमस परेड की तैयारी हो रही थी. दोपहर 2 बजे शुरू हुई इस परेड को शाम 6 बजे समाप्त होना था. कोरोना की वजह से पिछले साल ये परेड नहीं हुई थी. इसलिए इस बार ज्यादा संख्या में लोग इसकी तैयारी में जुटे थे. उसी दौरान अचानक कार वाला लोगों को रौंदता चला गया. जिसमें अभी तक 5 लोगों की मौत की सूचना है.
ADVERTISEMENT