क्रिसमस परेड की तैयारी के दौरान कार ने रौंदा, 5 की मौत, 40 घायल, हादसे की तस्वीरें डराने वाली

ADVERTISEMENT

क्रिसमस परेड की तैयारी के दौरान कार ने रौंदा, 5 की मौत, 40 घायल, हादसे की तस्वीरें डराने वाली
social share
google news

US Crime News : अमेरिका के एक वुकेशा शहर में एक दिलदहलाने वाला हादसा हुआ. दरअसल, क्रिसमस परेड की तैयारी कर रहे लोगों को एक बेलगाम कार रौंदती चली गई. इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए.

घायलों में बच्चे भी शामिल हैं. बताया जा रहा है कि घायलों को पुलिस ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है.

टक्कर के बाद लोग इधर-उधर गिरने लगे

ADVERTISEMENT

Vehicle plows through Christmas parade : वुकेशा शहर की पुलिस की रिपोर्ट के अनुसार, हादसे को अंजाम देने वाली कार को बरामद कर लिया गया है, लेकिन इसका ड्राइवर फरार है. फिलहाल, मौके पर शांति है. लेकिन जब ये हादसा हुआ तब वहां अफरा-तफरी मच गई थी. वुकेशा शहर के मेयर शॉन रेली ने हादसे को काफी दर्दनाक बताया है.

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि SUV तेज रफ्तार से परेड के बीच घुस गई थी. गाड़ी की रफ्तार इतनी ज्यादा थी कि लोग टक्कर के बाद इधर-उधर उछलकर गिरने लगे थे. लोगों ये समझ ही नहीं पा रहे थे कि अचानक क्या हो रहा है. मौके पर अफरातफरी मच गई.

ADVERTISEMENT

58वीं एनुअल क्रिसमस परेड की तैयारी में हादसा

ADVERTISEMENT

बताया जा रहा है कि 58वीं एनुअल क्रिसमस परेड की तैयारी हो रही थी. दोपहर 2 बजे शुरू हुई इस परेड को शाम 6 बजे समाप्त होना था. कोरोना की वजह से पिछले साल ये परेड नहीं हुई थी. इसलिए इस बार ज्यादा संख्या में लोग इसकी तैयारी में जुटे थे. उसी दौरान अचानक कार वाला लोगों को रौंदता चला गया. जिसमें अभी तक 5 लोगों की मौत की सूचना है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜