5 मिनट में मौत देगी ये गैस, अमेरिकी इतिहास में पहली बार कैदी को दी जाएगी नाइट्रोजन वाली मौत, जहरीले इंजेक्शन से बच गया था वो

ADVERTISEMENT

5 मिनट में मौत देगी ये गैस, अमेरिकी इतिहास में पहली बार कैदी को दी जाएगी नाइट्रोजन वाली मौत, जहरीले...
Kenneth Eugene Smith : इसे दी जाएगी अनोखी सजा ए मौत
social share
google news

USA Nitrogen Gas killer : अमेरिका में एक कैदी को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा दी जाएगी. अमेरिकी इतिहास में ऐसा पहली बार होगी. जिस कैदी को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की सजा दी जाएगी, उसका नाम केनेथ यूगिन स्मिथ है. उसे 1996 में मौत की सजा सुनाई गई थी. 2022 में उसे जहर वाला इंजेक्शन भी दिया गया था, लेकिन वो इससे बच गया था. इसलिए इस बार ऐसे तरीके से मौत को अंजाम दिया जाएगा जिससे वाकई में किसी भी कीमत पर शरीर में कोई जान नाम की चीज ही ना बचे. इसलिए तमाम रिसर्च के बाद अमेरिकी के उस राज्य ने नाइट्रोजन गैस से मौत देने का दावा किया है. 

यानी अमेरिका में एक कैदी की मौत नाइट्रोजन गैस से मुकर्रर की गई है. ऐसी मौत जिसमें ऑक्सीजन उसके शरीर को नहीं दी जाएगी. ऑक्सीजन की जगह एयर टाइट मास्क लगाकर उसे नाइट्रोजन गैस दी जाएगी. जिसके कारण कुछ मिनटों में ही उसकी मौत हो जाएगी. ऐसा अमेरिकी इतिहास में पहली बार होगा जब किसी कैदी को नाइट्रोजन गैस के जरिए मौत की नींद सुलाई जाएगी. 

Kenneth Eugene Smith

किस केस में दोषी है स्मिथ

केनेथ यूगिन स्मिथ वो शख्स है जिस पर 1988 में एक महिला की हत्या का आरोप लगा था. असल में इसने कॉन्ट्रेक्ट किलिंग की थी. इसके लिए एक व्यक्ति से पैसे लिए और फिर उसकी पत्नी की हत्या कर दी थी. इसके लिए स्मिथ और उसके एक अन्य साथी को 1000 डॉलर दिए गए थे. असल में अपनी बीवी की हत्या कराने वाला व्यक्ति काफी कर्ज में डूबा हुआ था. चूंकि उसकी पत्नी का लाइफ इंश्योरेंस था. इसलिए वो चाहता था कि अगर उसकी पत्नी की मौत हो जाती है तो बीमे के रूप में उसे कई हजार डॉलर मिलेंगे जिससे उसका कर्जा भी खत्म हो जाएगा और फायदा भी होगा. इसलिए उसने 1000 डॉलर देकर किलर हायर किए थे. जिसे अंजाम स्मिथ ने दिया था. 

ADVERTISEMENT

अब उसी केस में स्मिथ को दोषी ठहराया गया था. अब स्मिथ को 25 जनवरी को मौत की सज़ा सुनाई जानी है. हालांकि, उनके वकीलों ने इसे अदालत में चुनौती दी है और इसे यातना बताया है. वकीलों का तर्क है कि यह तरीका न सिर्फ जोखिम से भरा है, बल्कि यह संवैधानिक उल्लंघन भी है. इस पर यूएन यानी संयुक्त राष्ट्र ने भी आपत्ति जताई है. संयुक्त राष्ट्र ने इस सज़ा को अमानवीय और क्रूर बताते हुए इस पर रोक लगाने की मांग की है. हालांकि, सरकार का कहना है कि इस तरीके से तुरंत बेहोशी आ जाएगी. 

आखिर कैसे दी जाएगी नाइट्रोजन से मौत, जान लीजिए

सबसे पहले दोषी करार दिए गए स्मिथ को स्ट्रेचर पर लिटाया जाएगा. फिर उसके चेहरे पर एयर टाइट मास्क लगाया जाएगा. इस मास्क को लगाने के बाद बाहर से ऑक्सीजन शरीर में नहीं जा सकेगा. बस इस मास्क के जरिए नाइट्रोजन गैस ही शरीर में पहुंचाई जा सकेगी. इस मास्क को लगाने से ठीक पहले उस शख्स से उसकी आखिरी इच्छा पूछा जाएगी. उसे पूरी करने के बाद ही नाइट्रोजन गैस दी जाएगी. अब इस मास्क के जरिए नाइट्रोजन सीधे उसके शरीर में प्रवेश करेगी. इस तरह उसे ऑक्सीजन नहीं मिलेगी तो उसकी मौत हो जाएगी. नाइट्रोजन गैस को करीब 15 मिनट तक लगातार दिया जाएगा. इस दौरान दावा है कि 5 मिनट के भीतर ही उसकी मौत हो जाएगी.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜