US: कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों का अपहरण !

ADVERTISEMENT

US: कैलिफोर्निया में भारतीय मूल के 4 लोगों का अपहरण !
social share
google news

US Kidnapping Case: अमेरिका के कैलिफोर्निया (California) से हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। यहां भारतीय मूल के चार लोगों का अपहरण कर लिया गया है। अगवा किए गए लोगों में आठ महीने की बच्ची भी शामिल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

क्या हुआ पूरा मामला ?

यह घटना सोमवार को कैलिफोर्निया की मर्स्ड काउंटी (Merced County) में हुई। 36 साल के जसदीप सिंह, उनकी पत्नी जसलीन कौर (27), उनकी आठ महीने की बेटी अरूही धेरी और 39 साल के एक शख्स अमनदीप सिंह का अपहरण हुआ है।

ADVERTISEMENT

इन चारों लोगों को साउथ हाईवे 59 से किडनैप कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ता खतरनाक हथियारों से लैस थे।

अभी अपहरणकर्ता का खुलासा नहीं हो पाया है और ना ही अपहरण के उद्देश्य का पता चल पाया है। क्या ये निजी दुश्मनी का नतीजा है ? इस बात की भी जांच की जा रही है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜