UP News: बिसरख में चला बुल्डोजर, 50 करोड़ की 25 हजार वर्ग मीटर जमीन से हटाया अवैध कब्जा

ADVERTISEMENT

UP News: बिसरख में चला बुल्डोजर, 50 करोड़ की 25 हजार वर्ग मीटर जमीन से हटाया अवैध कब्जा
social share
google news

UP Crime News: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने बिसरख (Bisrakh) में जमीन के अतिक्रमण (Encroachment) पर बुल्डोजर (Bulldozer) चलाया। यहां करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन को खाली करा लिया। कुछ अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा अवैध कालोनी विकसित कर जमीन कब्जाने की कोशिश की जा रही थी। खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 50 करोड़ रुपये आंकी गई है।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने परियोजना विभाग व भूलेख विभाग को अधिसूचित एरिया में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। बृहस्पतिवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसडीएम शरदपाल के नेतृत्व में वर्क सर्किल तीन के प्रभारी आरए गौतम, प्रबंधक राजेश निम व सहायक प्रबंधक राजीव कुमार की टीम ने पुलिस -प्रशासन की मदद से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की।

बिसरख के खसरा नंबर 745, 746 और 747 की 25 हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। अवैध निर्माणकर्ताओं द्वारा यहां अवैध रूप से मकान और दुकान बनाया जा रहा था। प्राधिकरण की तरफ से धारा-10 की नोटिस दी गई थी, लेकिन उन पर कोई असर नहीं पड़ा, जिसके चलते स्थानीय पुलिस व प्राधिकरण के सुरक्षा कर्मियों की मदद से शुक्रवार को इन तीनों खसरा नंबरों की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया गया।

ADVERTISEMENT

करीब 25 हजार वर्ग मीटर जमीन की कीमत 50 करोड़ रुपये होने का आकलन है। सुबह करीब 10.30 बजे शुरू हुई और दोपहर एक बजे तक करीब तीन घंटे तक चली। इस कारवाई में नौ जेसीबी व चार डंफर का इस्तेमाल किया गया। प्राधिकरण की सीईओ रितु माहेश्वरी ने अधिसूचित अथवा अधिग्रहित एरिया में अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜