राकेश टिकैत ने गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा की रिहाई पर किम जोंग का नाम क्यों ले लिया?
आशीष मिश्रा की जमानत के विरोध में लखीमपुर पहुंचे किसान नेता राकेश टिकैत, फिर ले लिया कोरिया वाले किम जोंग का नाम up Lakhimpur kheri Why did Rakesh Tikait take Kim Jong's name on Ashish Mishra
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी से अभिषेक वर्मा की रिपोर्ट
UP Lakhimpur Kheri Violence : उत्तर प्रदेश में लखीमपुर हिंसा मामले में मुख्य आरोपी और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत पर जल्द ही रिहाई हो सकती है. लेकिन रिहाई से पहले ही विरोध शुरू हो गया है. खासतौर पर किसानों ने मोर्चा खोल लिया है. इस मोर्चे की कमान खुद किसान नेता राकेश टिकैत संभाल रहे हैं. रिहाई से ठीक पहले ही राकेश टिकैत समेत तमाम नेता लखीमपुर खीरी पहुंच गए.
यहां पहुंचने के बाद आजतक से खास बातचीत करते हुए आशीष मिश्रा की रिहाई पर खुलकर विरोध किया. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि देश में कोरिया बनाकर किंम जोंग पैदा करना चाहते हैं.
ADVERTISEMENT
Rakesh Tikait on Ashish Mishra Bail : उन्होंने भारत की तुलना के कोरिया के तानाशाह से करते हुए कहा अब इसे भी कोरिया बनाकर किंम जोंग (kim jong) जैसे तानाशाह पैदा करने की है. जो सबकुछ अपनी मर्जी से चलाएंगे. राकेश टिकैत ने ये भी कहा कि हम किसानों को न्याय नहीं दिला पाए इसलिए जिला जेल के बाहर बैठेंगे. उनकी ये लड़ाई जारी रहेगी.
बता दें कि लखीमपुर हिंसा मामले में आशीष मिश्रा को लखनऊ हाई कोर्ट बेंच से 10 फरवरी को ही जमानत मिल गई थी. लेकिन टेक्निकल पेच से जमानत पर बाहर नहीं आ सके थे. लेकिन 15 फरवरी को जमानत पर आने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है. इसी वजह से किसान नेता ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया है.
ADVERTISEMENT
जानते हैं राकेश टिकैत ने क्या कहा
हम आवाज और भी बुलंद करेंगे और बड़ी अदालत में जाएंगे. जो हमने वकील कर रखे थे उनकी आवाज नहीं सुनाई दी कोर्ट तक. यह टेक्निकल बेल है. जमानत तो मिल गई है, लेकिन विरोध करते हुए हम बड़ी अदालत में जाएंगे. हम बर्खास्तगी की मांग कर रहे हैं. आईपीसी की धारा-120बी यानी साजिश रचने का वो मुजरिम है और देश में अगर इस तरह के लोग और इस तरह की सरकार चाहिए तो ये तो जनता को समझना है कि 3 महीने में कत्ल करने के बावजूद गाड़ियों से रौंदने के बावजूद जेल से रिहाई होकर आज आ जाएगा और चुनाव में प्रचार करेंगे. यह तो देश की जनता को चाहिए कि देश में कोरिया बनाना है. किम जोंग देश में पैदा हो गए यह तो देश की जनता तय करेगी.
3 अक्टूबर 2021 की घटना में हुई थी 8 की मौत
lakhimpur kheri violence case : बता दें कि लखीमपुर में 3 अक्टूबर 2021 को बड़ी घटना हुई थी. जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई थी. इस घटना में एक पत्रकार की भी जान गई थी. इस केस में किसानों की तरफ से मामला दर्ज कराया गया था.
ADVERTISEMENT
इस केस में मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा मोनू समेत 13 लोगों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था. आरोपी आशीष मिश्रा की तरफ से भी मामले में एक रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.
जानकारी मिली है कि इस केस में जांच कर रही SIT यानी स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम ने अब 5000 पन्ने की चार्जशीट दाखिल की है. इसमें लखीमपुर के तिकुनिया में हुई घटना को लेकर किसानों की तरफ से एडवोकेट अमान ने मीडिया को बताया कि एफआईआर में आईपीसी की धारा-201 को जोड़ा गया है.
आईपीसी की धारा-201 का मतलब होता है तो साक्ष्यों को मिटाना. इसके साथ ही वीरेंद्र कुमार शुक्ला के नाम को जोड़ा गया है हालांकि मंत्री के नाम को इसमें शामिल नहीं किया गया है.
ADVERTISEMENT