सेल्फी लेना पड़ा इतना भारी, इस वजह से गई दो युवकों की जान
Jaipur Death News: सेल्फी लेने के चक्कर में दो युवकों की पानी में डूबने से हो गई मौत
ADVERTISEMENT
Jaipur Death News: जयपुर के सेज थाना क्षेत्र में नेवटा बांध में नाव पलटने से पानी में डूबने से दो युवकों की मौत हो गई। थाना प्रभारी सतपाल सिंह ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम नेवटा बांध में नाव के पलटने से नाव चालक और सुरेश गुर्जर, सक्षम तांबी, गौरव सहित चार लोग पानी में डूब गये। नाव चालक और गौरव तैर कर बाहर आ गये जबकि सुरेश गुर्जर और सक्षम तांबी की पानी में डूबने से मौत हो गईं।
पुलिस ने बताया कि पानी के बीच में सेल्फी लेने के चक्कर में नाव पलट गई, जिससे यह हादसा हुआ। उन्होंने बताया कि सुरेश गुर्जर का शव रविवार को बांध से निकाल लिया गया, जबकि सक्षम तांबी के शव की तलाश रविवार को भी जारी है।पुलिस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिये अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ADVERTISEMENT