लंदन की जेल से संदिग्ध आतंकवादी फरार, हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर तलाश जारी

ADVERTISEMENT

लंदन की जेल से संदिग्ध आतंकवादी फरार, हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर तलाश जारी
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

World Crime News: लंदन की जेल से एक संदिग्ध आतंकवादी के भाग जाने के बाद बृहस्पतिवार को ब्रिटेन के हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर तलाशी अभियान चलाया गया। धोखाधड़ी के आरोप में भारत में वांछित हीरा व्यापारी नीरव मोदी भी तीन साल से अधिक समय से इसी जेल में बंद है।

ब्रिटेन के हवाई अड्डों और बंदरगाहों पर तलाशी अभियान 

आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के उल्लंघन के आरोप में दक्षिण-पश्चिम लंदन की वंड्सवर्थ जेल में बंद विचाराधीन कैदी डेनियल अबेद खलीफ सामान पहुंचाने वाली वैन में छिपकर फरार हो गया। आरोपी ब्रिटिश सेना में सेवा भी दे चुका है। मेट्रोपॉलिटन पुलिस की आतंकवाद निरोधक कमान ने फरार संदिग्ध का पता लगाने में मदद करने के लिए बुधवार को अपील जारी की।

विचाराधीन कैदी डेनियल अबेद खलीफ फरार

आतंकवाद निरोधक कमान के प्रमुख कमांडर डोमिनिक मर्फी ने कहा, ‘‘हमारे अधिकारियों की एक टीम खलीफ का जल्द से जल्द पता लगाने और उसे हिरासत में लेने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चला रही है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जनता की मदद भी महत्वपूर्ण है। यदि किसी को खलीफ दिखाई देता है या उसके बारे में किसी को कोई जानकारी हो तो वह पुलिस को कॉल कर सकता है।’’ ऐसा अंदेशा है कि संदिग्ध अभी भी ब्रिटेन में है और वह दक्षिण-पश्चिम लंदन के किंग्स्टन क्षेत्र में हो सकता है।

ADVERTISEMENT

(PTI)

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜