देखे वीडियो Srilanka Crisis: कैसे प्रदर्शनकारी नोटों की गड्डियां गिन रहे हैं?
Srilanka Crisis Update: श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने कहा है कि जब तक राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते हैं, तब तक कब्जा जारी रहेगा।
ADVERTISEMENT
Protesters who seized the residence of the head of Sri Lanka found a huge amount of money there.
— Jim yakus (@SJIMYAKUS) July 10, 2022
Millions of rupees were in President Gotabaya Rajapaksa's closet, local media reported. Eyewitnesses published a video online, in which they allegedly counted 17.8 million. pic.twitter.com/fwxCZiM8FJ
Srilanka Crisis Update Live: राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे के सरकारी आवास पर जब प्रदर्शनकारी घुसे तो उन्हें वहां करोड़ों रुपए मिले। इसका एक वीडिया सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें प्रदर्शनकारी करोड़ों रुपए गिनते हुए नजर आ रहे हैं। प्रदर्शनकारियों को करीब 18 मिलियन कैश मिला है। ऐसा दावा किया जा रहा है।
not an expert by any means but i think it's important to note that during this economic crisis, sri lanka ran to china since they were willing to loan (which will default), under unfair conditions. hambantota port was set for a 99-year lease but is apparently 200 years instead https://t.co/8EaywDn8SV
— ً (@Ioveternal) July 10, 2022
The Citizens of Sri Lanka have been in Civil Unrest because of how poorly their President has handled their Economic Crisis. The Citizens of Sri Lanka have forced their President Resignation. We need to be taking Notes in our States.https://t.co/7cGcSnoiKr https://t.co/tH8zQOaMVh
— 31 Days of Gigi 7/10 (@LifeIsSoG) July 9, 2022
Sri Lanka Crisis Live: उधर, श्रीलंका में राष्ट्रपति भवन पर कब्जा करने वाले प्रदर्शनकारियों ने साफ कर दिया है कि जब तक राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देते हैं, तब तक राष्ट्रपति भवन पर कब्जा जारी रहेगा। श्रीलंका के राष्ट्रपति भवन पर 9 जुलाई को प्रदर्शनकारियों ने कर लिया था। वहीं, देश में जगह-जगह सेना भी तैनात है।
श्रीलंका के सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें प्रसारित की जा रही हैं कि भारत ने वहां अपनी सेना भेजी है। इस पर श्रीलंका में स्थित भारतीय उच्चायोग ने बयान जारी कर इन रिपोर्ट्स का खंडन किया है।
ADVERTISEMENT