Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में लोगों की 'सरकार' ने शुरू किया काम
Sri Lanka Crisis: शनिवार को प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति के आवास और फिर राष्ट्रपति सचिवालय पर कब्जा कर लिया था। इसके बाद रविवार को प्रदर्शनकारी प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास भी पहुंच गए थे।
ADVERTISEMENT
Sri Lanka Crisis: श्रीलंका में प्रदर्शनकारियों की 'सरकार' ने काम करना शुरू कर दिया है। एक तरफ श्रीलंका के राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे के सरकारी आवास पर कब्जा कर लिया गया है, दूसरी ओर रविवार को प्रदर्शनकारियों ने कई मुद्दे पर बैठकें की।
शनिवार को प्रदर्शनकारियों के हिंसक होने के बाद राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे अपने आधिकारिक आवास से भाग गए थे। 73 साल के गोटबाया राजपक्षे परिवार समेत अंडरग्राउंड हो गए हैं। हालांकि गोटबाया राजपक्षे 13 जुलाई को राष्ट्रपति पद से इस्तीफा दे देंगे। उधर, प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे ने भी इस्तीफे की पेशकश की, लेकिन प्रदर्शनकारियों ने राजधानी में मौजूद उनके निजी आवास को आग के हवाले कर दिया।
इससे पहले प्रदर्शनकारियों ने बैठक के दौरान अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के साथ देश के आर्थिक संकट के साथ साथ प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे के घर पर हुईआगजनी पर भी चर्चा की।
ADVERTISEMENT