सिंगापुर में भारतीय मूल की महिला के सीने पर लात मारी, आरोपी चीनी मूल का नागरिक, कोर्ट में रोते हुए महिला बोली, क्या भारतीय होना गलत है?

ADVERTISEMENT

सिंगापुर में भारतीय मूल की महिला के सीने पर लात मारी, आरोपी चीनी मूल का नागरिक, कोर्ट में रोते हुए ...
crime news
social share
google news

World News : भारतीय मूल की महिला को सिंगापुर में अपमानित किया गया. चीनी मूल के सिंगापुर नागरिक ने उस महिला के सीने में लात मारी. भारतीय होने को लेकर गाली दी. जब वो महिला कोर्ट में इस घटना को लेकर गवाही दे रहीं थीं तब आपबीती सुनाते हुए रोनें लगीं. घटना के बारे में बताते हुए उस महिला ने कहा कि…‘इस घटना में मुझे काफी इमोशनल तरीके से प्रभावित किया है.. जब ये घटना हुई तब मुझे दुख हुआ और डर भी लगा. कोर्ट में उन्होंने कहा कि क्या भारतीय होना गलत है? ऐसा नहीं होना चाहिए था. ये कहते हुए उनकी आंखों में आंसू आ गए.

PTI की रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय मूल की महिला को नस्ल के आधार पर अपमानित करने और उसके सीने में लात मारने के जुर्म में चीनी मूल के सिंगापुर के नागरिक को सोमवार को तीन महीने के कैद की सजा सुनाई गयी। आरोपी वोंग जिंग फोंग (32) ने सात मई 2021 को भारतीय मूल की महिला मैडम हिंडोचा नीता विष्णुभाई (57) पर चोआ चू कांग आवासीय इलाके में कोविड-19 महामारी के दौरान हमला किया था। जिला न्यायाधीश सैफुद्दीन सरूवन ने वोंग को 13.20 सिंगापुरी डॉलर का जुर्माना देने का निर्देश दिया और कहा कि सिंगापुर के समाज में नस्ल एवं धार्मिक शत्रुता के घातक परिणाम हो सकते हैं।

न्यायाधीश ने सोमवार को सजा सुनाते हुए कहा कि इस मामले में निवारक सजा सर्वोपरि है। साथ ही न्यायाधीश ने कहा कि वांग ने बेखौफ होकर अपराध को अंजाम दिया और उसे जरा भी पछतावा नहीं है। मामले की नौ दिन की सुनवाई के बाद न्यायमूर्ति सैफुद्दीन ने जून में वोंग को हमला करने और पीड़िता की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का दोषी ठहराया। सुनवाई के दौरान वोंग ने आरोपों से इनकार किया। इस मामले में सात मई 2021 को हुई सुनवाई के दौरान नीता ने अपने बयान में कहा कि वह चोआ चू कांग स्टेडियम में ब्रिस्क वॉक (तेजी से सैर करना) कर रही थी और उसी दौरान उसे किसी के चिल्लाने की आवाज आई, महिला वहीं पर फास्ट फूड रेस्तरां में काम करती थी।

ADVERTISEMENT

नीता ने अपनी गवाही में कहा कि चिल्लाने की आवाज आने पर उन्होंने मुड़ कर देखा तो वहां वोंग अपनी मंगेतर केचुआ सुन हान के साथ था और नीता को मास्क लगाने के लिए कह रहा था। उस वक्त कोरोना वायरस संक्रमण चल रहा था और महिला का मास्क स्थान से हट गया था। उस वक्त मास्क पहनना अनिवार्य था लेकिन खेल कूद और ब्रिस्क वॉक के दौरान इसमें छूट मिली थी। उप लोक अभियोजक मारकस फू और जोथाथन ली ने बताया कि नीता ने वोंग को बताया कि वह ब्रिस्क वॉक कर रही थी और उसे पसीना निकल रहा था। उन्होंने बताया कि इसी दौरान वोंग ने महिला के सीने में लात मारी। अपनी गवाही के दौरान नीता न्यायाधीश के समक्ष रो पड़ीं। नीता ने कहा, ‘‘इस घटना में मुझे भावनात्मक तौर पर प्रभावित किया...मुझे दुख हुआ और डर भी लगा। क्या भारतीय होना गलत है? ऐसा नहीं होना चाहिए था..।’’

(INPUT : PTI)

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜