किम जोंग के देश में भूखे मर रहे हैं कैदी! करवाया जा रहा है कोल्हू के बैलों के जैसा काम
satellite camera exposes north korean prisoners condition
ADVERTISEMENT
नॉर्थ कोरिया (North Korea) से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं, जो आपको विचलित कर सकती हैं। यहां के जेलों में बंद कैदियों को ना सिर्फ भूखा रखा जा रहा है, बल्कि उनसे लगातार कई घंटे तक काम करवाया जाता है। कई बार तो काम करते करते कैदियों की मौत भी हो जा रही है। इतना ही नहीं जब कैदियों की मौत हो जाती है तो लाशों को वहीं किनारे खाद बनाने के लिए दफना दिया जाता है।
नॉर्थ कोरिया की गिनती दुनिया के सबसे रहस्यमई देशों में की जाती है, इस देश में क्या हो रहा है, वहां कैसे हालात हैं, इसकी खबर बिना सरकार की मर्जी के बाहर नहीं आ पाती है। वहां मीडिया और इंटरनेट पर पाबन्दी लगी हुई है या निगरानी रखी जाती है, इस देश में कई कड़े नियमों के बीच लोगों को रहना पड़ता है। अब इस देश में बने जेलों की खौफनाक तस्वीरें स्पेस से लेकर लोगों के साथ शेयर की गई, नॉर्थ कोरिया के फोर्स्ड लेबर कैंप की ये तस्वीरें सैटेलाइट (Satellite Images Of North Korea) से ली गई हैं। इससे पहले इस कैंप से भागे एक कैदी ने भी अंदर की स्थिति लोगों के साथ शेयर की थी।
नॉर्थ कोरिया के इन लेबर कैंप (North Korea Labour Camp) की तस्वीरें सैटेलाइट कैमरा से सामने आई है, इसमें से कई फोटोस T’osŏng-ni लेबर कैंप की है, जो चीन से लगे बॉर्डर पर है। तस्वीरों में देखा गया कि कैदियों को खेतों में कई-कई घंटे तक काम करवाया जा रहा है, इस जेल से भागे एक कैदी Kim Doohyun ने खुलासा किया था कि देश में अनाज की कमी हो चुकी है। ऐसे में कैदियों को भूखे रखकर खेत में काम करवाया जाता है, कई कैदियों की तो भूख से मौत हो चुकी है।
ADVERTISEMENT
भुखमरी की हालत में पहुंचा नॉर्थ कोरिया
नॉर्थ कोरिया के इन कैंपों के कैदियों को ग्रे रंग की यूनिफॉर्म पहनाई जाती है, साथ ही इसी रंग की टोपियां भी। ताकि जल्दी वो कैमरे की नजर में ना आएं, यहां कैदियों के काम करने का कोई टाइम फिक्स नहीं है। उन्हें कई-कई घंटे काम करवाया जाता है, जिन कैदियों के परिवार वाले खाना भेज देते हैं, उन्हें तो खाना नसीब हो जाता है लेकिन जिसके परिवार वाले ऐसा नहीं कर पाते, उन्हें भूखे ही काम करना पड़ता है। इतना ही नहीं कई कैदियों का खाना तो जेल के ऑफिसर्स ही खा जाते हैं।
ADVERTISEMENT
जेल में ही हो जा रही है कैदियों की मौत
ADVERTISEMENT
कई कैदियों की मौत वहां काम करने के दौरान हो जाती है, ऐसे कैदियों को खतों में ये कहकर दफना दिया जाता है कि इनकी बॉडी सड़कर अच्छा खाद बन जाएगी। बताया जाता है कि इस समय इन लेबर कैंप में करीब 25 सौ कैदी रहते हैं, इनके काम करने का समय सुबह 4 बजे से शुरू होता है। इसके बाद देर रात तक उन्हें काम करना पड़ता है, साथ ही एक भी दिन की छुट्टी नहीं मिलती।
ADVERTISEMENT