Russia Ukraine News : 'फायरिंग की आवाज से सहम जाते थे'
यूक्रेन से 242 छात्रों को एअर इंडिया की पहली फ्लाइट से वापस लाया गया, हालातों को भी बयां किया, फायरिंग की आवाज से सहम जाते थे, For more latest news on Russia-Ukraine news, crime news on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
तेजश्री पुरंदरे के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
Russia Ukraine News: यूक्रेन और रूस की सीमा पर बिगड़ते हालातों के बीच मंगलवार रात यूक्रेन से 242 छात्रों को एअर इंडिया (Air India) की पहली फ्लाइट से वापस लाया गया। स्वदेश लौटे इन भारतीयों ने यूक्रेन के हालातों को भी बयां किया।
#WATCH | "The situation is peaceful right now but the tension seems to be building up, feeling good after returning home," said Shivam Chaudhary who is pursuing MBBS in Ukraine said at Delhi airport pic.twitter.com/Vsj31sSTzi
— ANI (@ANI) February 23, 2022
क्या बोले छात्र-छात्राएं
ADVERTISEMENT
यूक्रेन में पिछले 2 साल से मेडिकल की पढ़ाई कर रहीं तनवी बताती हैं कि आने वाले समय में यूक्रेन में हालात बेहद खराब होने वाले हैं। तनवी पश्चिमी यूक्रेन में रहती थीं। पश्चिमी यूक्रेन में हालात अभी इतने खराब नहीं हुए हैं जितने पूर्वी यूक्रेन में हो रहे हैं। वे बताती हैं कि लगभग सभी सीमाओं पर रूस की आर्मी की तैनाती है। सीमाओं पर भारी संख्या में रूस के हथियार और वॉर टैंक रखे गए हैं।
#WATCH | "As a student, I feel it's panic there (Ukraine). Feeling relieved after arriving here," said an Indian student pursuing a medical course in Ukraine after landing at Delhi airport amid the Ukraine crisis pic.twitter.com/xvfVYwNinO
— ANI (@ANI) February 23, 2022
रात को सुनाई देती थी फायरिंग की आवाज
ADVERTISEMENT
दिल्ली से मेडिकल की पढ़ाई करने गईं 20 वर्ष की साक्षी कहती हैं कि वहां पर हालात जरा भी सामान्य नहीं हैं। उन्हें रात को फायरिंग की आवाज सुनाई पड़ती थी जिसे सुनकर ही वह सहम जाती थीं। वे बताती हैं कि यूक्रेन में जगह-जगह चप्पे-चप्पे पर पुलिस पेट्रोलिंग कर रही है। दिन हो या रात पुलिस की पेट्रोलिंग जारी है।
ADVERTISEMENT
कुछ लोग बोले - हालात अभी उतने बुरे नहीं
सोमवार रात वापस आए कुछ लोगों ने यह भी कहा कि अभी हालात उतने भी बुरे नहीं हैं, जितना टीवी पर दिखाया जा रहा है, लेकिन आने वाले वक्त में स्थिति और बिगड़ने के पूरे-पूरे चांस हैं। कुछ लोगों ने कहा कि उनके घरवाले बहुत चिंता कर रहे थे, इसलिए वे जल्द से जल्द लौट आए। दिल्ली एयरपोर्ट लौटे शिवम ने बताया कि वहां एकदम से माहौल बदला था, जिसने चिंता बढ़ा दी थी।
Russia Ukraine Crisis: रूस और यूक्रेन के बीच झगड़े की ये है असली वजह, जानें पूरी कहानीADVERTISEMENT