Russia-Ukraine Conflict: कभी भी रूस कर सकता है यूक्रेन पर अटैक !

ADVERTISEMENT

Russia-Ukraine Conflict: कभी भी रूस कर सकता है यूक्रेन पर अटैक !
social share
google news

Russia-Ukraine Conflict: तो क्या अब रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध होगा ? दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने है। एक तरफ जहां यूक्रेन की सीमा पर 1 लाख 30 हजार से ज्यादा सैनिक तैनात हो गए हैं, दूसरी तरफ रूस ने टैंक, भारी हथियार और मिसाइलें भी तैनात कर दी हैं। रूस ने यूक्रेन को तीन ओर से घेर लिया है। वहीं, अमेरिका का कहना है कि 16 फरवरी को यूक्रेन पर हमला हो सकता है।

क्यों दोनों देशों में बिगड़ी ?

अमेरिकी अधिकारियों ने पिछले हफ्ते यूक्रेन सीमा पर 1 लाख रूसी सैनिकों के तैनात होने की जानकारी दी थी, लेकिन अब अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन सीमा पर रूस के 1 लाख 30 हजार से ज्यादा सैनिक डटे हुए हैं। इनमें से 1.12 लाख जवान सेना और 18 हजार जवान नौसेना और वायुसेना के हैं। रूस ने यूक्रेन को तीन ओर से घेर लिया है। इनमें दक्षिण में क्रीमिया और उत्तर में बेलारूस की ओर से घेरा है। वहीं, रूस ने यूक्रेन के साथ लगती सीमा पर भी सैनिक तैनात कर दिए हैं।

ADVERTISEMENT

अमेरिका की चेतावनी

क्यों अमेरिका कर रहा है हस्तक्षेप ?

ADVERTISEMENT

उधर, अमेरिका और यूरोपीय देशों की ओर से रूस पर प्रतिबंध लगाने की चेतावनी दी गई है। हालांकि, रूस पर इसका असर नहीं पड़ रहा है। रविवार को अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से बात की थी। उन्होंने यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेन्स्की (Volodymyr Zelenskyy) से भी बात की थी।

ADVERTISEMENT

पूर्वी यूक्रेन में पहले से ही मौजूद है रूसी अलगाववादी

मिलिट्री बेस को खाली कराया

यहां के डोनेत्स्क और लुहंस्क में 2014 से ही रूसी समर्थित अलगाववादी मौजूद हैं। CNN ने सैटेलाइट इमेज के आधार पर बताया है कि येलन्या में रूसी सेना के मिलिट्री बेस को खाली कराया जा चुका है। 2021 के आखिर में यहां बड़ी मात्रा में टैंक और हथियारों को इस मिलिट्री बेस पर लाया गया था, जिसमें 700 टैंक, वाहन और बैलेस्टिक मिसाइल लॉन्चर शामिल थे। अब इन्हें मिलिट्री बेस से ले जाकर यूक्रेन की सीमा पर तैनात कर दिया गया है।

बेलारूस-रूस भाई भाई

बेलारूस में रूसी सैनिक पहले से ही तैनात

रूस और बेलारूस के बीच करीबी संबंध हैं। पिछले हफ्ते से ही रूस और बेलारूस की सेना अभ्यास कर रही है। इसमें रूस के 30 हजार से ज्यादा सैनिक शामिल हुए हैं। बेलारूस में रूसी सैनिक के साथ-साथ SU-35 समेत कई लड़ाकू विमान, बैलेस्टिक मिसाइल सिस्टम और S-400 एयर डिफेंस सिस्टम तैनात है। आशंका जताई जा रही है कि रूसी सेना बेलारूस के जरिए यूक्रेन की राजधानी कीव में घुस सकती है। बेलारूस और कीव के बीच 150 किमी की दूरी है।

क्रीमिया पर है रूस का कब्जा

क्रीमिया के जरिए यूक्रेन में घुसेंगे रूसी सैनिक !

कभी यूक्रेन का हिस्सा रहा क्रीमिया 2014 से रूस के कब्जे में है। CNN की रिपोर्ट में सैटेलाइट तस्वीरों के आधार पर बताया गया है कि 550 से ज्यादा मिलिट्री टेंट और सैकड़ों वाहन क्रीमिया की राजधानी सिम्फरोपोल के उत्तर में आ चुके हैं। क्रीमिया के उत्तर-पश्चिमी तट पर स्लावने शहर के पास भी बख्तरबंद गाड़ियां तैनात हैं। वहीं, कई रूसी युद्धपोत क्रिमिया के मुख्य बंदरगाह सेवस्तोपोल भी पहुंच गए हैं। इसके अलावा रूस ने 6 जंगी जहाज काला सागर में भी तैनात कर दिए हैं।

क्या यूक्रेन की मदद करेगा यूएस ?

यूक्रेन के साथ अमेरिका, ब्रिटेन समेत यूरोपीय देशों और NATO है। यूक्रेन के रक्षा मंत्री ओलेस्की रेजनीकोव ने ट्वीट कर बताया है कि अभी तक 1,500 टन की सैन्य सामग्री मिल गई है। इसमें हथियार, ग्रेनेड और गोला-बारूद जैसी सैन्य सामग्री शामिल है।

Russian Ukraine Conflict : बिगड़ रहे है हालात! यूक्रेन के मसले पर रूस-अमेरिका में 'आखिरी जंग'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜