Punjab News : बम की धमकी के बाद चंडीगढ़ जिला कोर्ट में तलाशी अभियान शुरू

ADVERTISEMENT

Punjab News : बम की धमकी के बाद चंडीगढ़ जिला कोर्ट में तलाशी अभियान शुरू
social share
google news

Punjab Chandigarh Crime News : चंडीगढ़ जिला अदालत परिसर में बम (Bomb Threat) होने की सूचना देने वाला एक फोन आने के बाद पुलिस ने मंगलवार को दोपहर में वहां तलाशी अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

चंडीगढ़ पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, ‘‘ हमें नियंत्रण कक्ष से सूचना मिली कि वहां बम (अदालत परिसर के अंदर) हो सकता है। इसके बाद व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया ।’’ सेक्टर-43 स्थित परिसर को खाली करा लिया गया है। इलाके में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।

बता दें कि इससे पहले भी देश के कई इलाकों में ऐसी धमकी मिलती है. कभी कोर्ट में तो कभी स्कूल या फिर किसी रेलवे स्टेशन पर. कई बार फर्जी धमकी दी जाती है. कई बार फेक कॉल होती है. लेकिन हर कॉल पर पुलिस को उतनी ही गंभीरता से जांच करनी होती है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜