कान्स के रेड कार्पेट पर उसने खेली 'खून' से होली, मच गया हड़कंप, वजह हैरान करने वाली
Fake Blood On Cannes Red Carpet: कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर एक महिला ने खुद को खून से लथपथ कर लिया जिसे देखकर वहां सेलेब्रिटी के बीच हड़कंप मच गया।
ADVERTISEMENT
Fake Blood On Cannes Red Carpet: जिस जमीन पर दुनिया भर के सितारे जमीन पर उतरते नज़र आते हैं, जिस जगह मशहूर हस्तियों का मेला लगता है, वहां कुछ भी ऐसा होता है जो थोड़ा अलग और थोड़ा अजीब होता है तो वो सुर्खियों का हिस्सा हो जाता है।
रेड कार्पेट की घटना से हर कोई हैरत में
कान्स की ज़मीन पर हर साल सैकड़ों सितारे जमीन पर कदम रखते हैं, और उन सितारों के कदमों के नीचे हर साल रेड कारपेट यानी लाल कलीन बिछाया जाता है ताकि उन सितारों को भी अपनी हैसियत और रुतबे का अंदाजा हो सके। इस साल भी फ्रांस के इस शहर में ये मेला सजा है। मगर रविवार को यहां एक ऐसी घटना हुई जिसे देखकर हर कोई हैरत में पड़ गया, और सोचने लगा कि ऐसा हुआ तो क्यों हुआ।
रेड कार्पेट पर महिला ने मचाई सनसनी
दरअसल कान्स के फिल्म फेस्टिवल के दौरान एक महिला ने रेड कार्पेट पर उस वक्त सनसनी मचा दी जब उस महिला ने रेड कार्पेट पर चलते वक़्त खुद को खून से सराबोर कर लिया। इस घटना के सिलसिले में जो खबर सामने आई तो लोगों की हैरानी का ठिकाना नहीं रहा क्योंकि ऊंची और शोहरत की बुलंदी पर पहुँची हस्तियों के सामने उस महिला ने खुद को यूक्रेन का समर्थक दिखाकर एक तरह से ये जाहिर करने की कोशिश की कि यूक्रेन में जिस तरह इंसानों का खून बहाया जा रहा है, वो इंसानियत के लिए किसी भी सूरत में अच्छी बात नहीं है।
ADVERTISEMENT
यूक्रेन के समर्थन में विरोध
असल में जिस महिला ने रेड कार्पेट पर खुद को खून से सराबोर किया वो यूक्रेन के झंडे में शामिल पीले और नीले रंग की ड्रेस पहने हुई थी। और रेड कार्पेट पर पहुँचते ही उसने जैसे ही कैमरों की नजर उस पर गई उसने फौरन ही अपने साथ लेकर आई नकली खून की बोतल को खुद पर उड़ेल लिया। इसके बाद तो उसकी ये तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गए।
नहीं हो सकी महिला की पहचान
अब इस घटना के बाद हर कोई इस बात का पता लगाने की फिराक में घूमता नज़र आया कि रेड कार्पेट पर ऐसी मंजर खड़ा करने वाली वो महिला आखिर थी कौन। लेकिन लाख दौड़ा भागी के बावजूद किसी को ये पता नहीं चल सका कि खुद को खून से नहलाने वाली वो महिला कौन थी। खुलासा हुआ है कि यूक्रेन के झंडे के रंग वाले कपड़ने पहनने वाली उस महिला ने जिस वक़्त ये हरकत की उस वक़्त फ्रांसीसी फिल्म के निर्देशक जस्ट फिलिपोट की फिल्म ‘एसाइड’ की स्क्रीनिंग होने वाली थी। लेकिन जिस समय ये वाकया हुआ उस वक्त एसिड फिल्म की स्क्रीनिंग चल रही थी।
ADVERTISEMENT
सीढ़ियों पर खड़े होकर उड़ेला नकली खून
माना जा रहा है कि उस महिला ने कान्स फिल्म फेस्टिवल की रेड कार्पेट पर ऐसा करके एक तरह से यूक्रेन के समर्थन में अपना विरोध जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो से पता चलता है कि विरोध करने वाली महिला रविवार को बड़ी ही तसल्ली से रेड कार्पेट पर पहुँची और सीढ़ियों पर थोड़ा ऊपर जाने के बाद आराम से खड़ी हो गई। इसके बाद अपने कपड़ों के भीतर छुपाकर लाई नकली खून की दो थैलियों को निकाला और अपने ऊपर डालने लगी। उस महिला के ऐसी हरकत करते ही वहां तैनात सुरक्षा कर्मी फौरन अलर्ट हो जाते हैं और उस महिला की तरफ भागते हैं और उसे पकड़कर सीढ़ियों से नीचे उतारकर ले गए उसके बाद उसे वहां से बाहर कर दिया गया।
ADVERTISEMENT
रूस और यूक्रेन की जंग का विरोध
इस घटना के बारे में जो कुछ बताया गया उसके मुताबिक महिला यूक्रेन की समर्थक हो सकती है और पिछले डेढ़ सालों से जारी रूस और यूक्रेन के बीच जंग को लेकर उसने एक तरह से अपना विरोध जाहिर किया है। ये बात जग जाहिर है कि यूक्रेन और रूस की इस जंग में अब तक जबरदस्त नुकसान हो चुका है।
ADVERTISEMENT