चलती ट्रेन से फिसला प्रेग्नेंट महिला का पैर, ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला!

ADVERTISEMENT

चलती ट्रेन से फिसला प्रेग्नेंट महिला का पैर, ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी महिला!
social share
google news

सोमवार सुबह मुंबई के नज़दीक कल्याण रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 4 पर ऐसी सीसीटीवी तस्वीर कैद हुई जिसने लोगों को परेशान कर दिया। कैमरे में कैद हुआ कि 21 साल की वंदना नाम की महिला अपने पति चंद्रेश और बच्चे के साथ यात्रा कर रही थी, कल्याण से गोरखपुर के लिए ट्रेन में सवार होने वाली थी। गलती से वो दूसरी ट्रेन में सवार हो गए, जब तक उन्हें इस बात की भनक लगी तब तक ट्रेन आगे बढ़ चुकी थी। वंदना, जो आठ महीने की गर्भवती है, ट्रेन से उतरने का प्रयास करती है और उसका पैर लड़खड़ा जाता है। वंदना का बैलेंस नहीं बन पाता और वह ट्रेन से प्लेटफॉर्म पर गिर जाती है।

फरिश्ते की तरह आया RPF का कांस्टेबल

जब महिला ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंसी थी, और किसी भी वक्त ट्रेन के नीचे आ सकती थी ठीक उसी वक्त रेलवे सुरक्षा बल के कांस्टेबल एसआर खांडेकर आते हैं और उसे बचाने के लिए कूद पड़ते हैं, और आखिरकार उन्होंने महिला को सही सलामत बचा भी लिया। ये सब कुछ सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो रहा था।

ADVERTISEMENT

खुद मुंबई में मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने सीसीटीवी फुटेज को ट्वीट किया और यात्रियों से अपील की कि वे चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही उतरें। शिवाजी सुतार ने अपने ट्वीट में लिखा, 'रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के कर्मचारी एसआर खांडेकर ने एक गर्भवती महिला की जान बचाई, जो आज कल्याण रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन में चढ़ने के प्रयास में फिसल गई थी। रेलवे यात्रियों से अपील करता है कि वे चलती ट्रेन में न चढ़ें और न ही उतरें।'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜