क्यों पाकिस्तान में हिंदू उतरे सड़क पर कराची में हुआ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन?

ADVERTISEMENT

क्यों पाकिस्तान में हिंदू उतरे सड़क परकराची में हुआ जबरदस्त विरोध प्रदर्शन?
social share
google news

दिल्ली से संवाददाता अनिल कुमार की रिपोर्ट

इन सब जुल्म,अत्याचार से प्रताड़ित और धार्मिक भावना को ठेस पहुंचने के बाद पाकिस्तान के सैकड़ों हिन्दु कराची की सड़कों पर उतर आए।पाकिस्तानी हिन्दुओं ने कराची प्रेस क्लब के बाहर सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान और पाकिस्तान फौज के मुखिया जनरल कमर जावेद बाजवा से हिन्दुओं के ऊपर अत्याचार करने वालों के खिलाफ एक्शन लेने और न्याय देने के लिए अपना विरोध प्रदर्शन किया।

इस प्रदर्शन में कराची के मशहूर पंचमुखी हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रामनाथ मिश्र के अलावा क्रिश्चियन समुदाय के लोगों ने भी भाग लिया और आरोपियों को सख्त सजा देने की मांग की।

ADVERTISEMENT

दरअसल अभी कुछ दिनों से पाकिस्तान में आए दिन हिन्दुओं को लगातार प्रताड़ित करने का सिलसिला जारी है। एक ऐसा ही मामला सोशल मीडिया में अभी वायरल हुआ जिसमे साजिद मलिक नामक यूज़र ने हिन्दुओं के देवी देवताओं की तस्वीर के साथ छेड़छाड़ करते हुए राजनेताओं की तस्वीर लगा दी.

एक तस्वीर में भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर में सिंध प्रान्त के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह का चेहरा जोड़ दिया गया और उस पर बुरा भला कहते हुए उर्दू में लिखा "ये है सिंध के भगवान, जो न देखता है, न सुनता है और न बोलता है"! हालाँकि साजिद मलिक ने मामला बढ़ता देख अपनी पोस्ट को फेसबुक से हटा लिया।

ADVERTISEMENT

ऐसा ही एक पोस्ट आसिफ अली खान नामक यूज़र ने ट्विटर पर पोस्ट करते हुए मुराद अली शाह को सिंध का भगवान बना डाला।एक और तस्वीर को सोशल मीडिया में भगवान कृष्ण के चेहरे को हटाकर उसमे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के चेहरे को फिट कर दिया और दूसरे तरफ राधा जी के चेहरे को हटाकर इमरान खान की पत्नी बुशरा का चेहरा लगा दिया और उस पर उर्दू में लिखा "पाकिस्तान के युवाओं ने इस्लमाबाद के मंदिर के लिए मुर्तियां भी तैयार करवा ली है"

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में डर के मारे कांप रहे हैं चीनी कराची में चीनी नागरिक को मारी गोली

अभी बीते दिनों 26 जुलाई 2021 को पाकिस्तान के सिंध प्रान्त के बदिन जिले में कोर्ट के दखल के बाद पाकिस्तानी हिन्दू लड़की रीना मेघवार को एक अधेड़ व्यक्ति कासिम खासखली के चंगुल से छुड़ा कर उसके माता-पिता को सौंपा गया। कासिम खासखली ने रीना मेघवार को जबरन अगवा कर पहले धर्म परिवर्तन किया फिर उससे निकाह कर लिया था। रीना मेघवार 6 महीने से कासिम खासखली के कब्जे में थी।

अभी यह मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि सिंध प्रांत के थरपारकर जिले में एक पाकिस्तानी हिंदू लड़के से अब्दुल सलाम नाम के शख्स ने जबरन 'अल्लाह-हू-अकबर' बुलवाया, और देवी देवताओं को गाली देने को कहा ।

इस घटना के वीडियो वायरल होने के बाद 27 जुलाई 2021 पाकिस्तान पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हालांकि यह गिरफ़्तारी सिर्फ दिखावा थी। अगले ही दिन उस आरोपी को माफ़ी देकर थाने से ही छोड़ दिया गया। कहा गया की पीड़ित लड़के से आरोपी के बेटी ने माफ़ी मांग ली इसलिए उसे चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।

आरोपी अब्दुल सलाम को छोड़ने के बाद पाकिस्तान में रहने वाले हिन्दुओं का कहना है कि माफ़ी मांगने से इंसाफ नही मिलता । आरोपी पर जल्द से जल्द कार्रवाई हो और उसे कानून के हिसाब से सजा मिले ताकि दूसरों को सबक मिल सके।

कराची पंचमुखी हनुमान मंदिर के मुख्य पुजारी रामनाथ मिश्र महराज का ये भी कहना है कि हिन्दुओं के खिलाफ हो रही इन सब घटना घटना के पीछे का कारण पाकिस्तान के का वर्तमान शैक्षणिक पाठ्यक्रम है । इसमें राज्य के विभिन्न कॉलेजों और स्कूलों में हिंदू धर्म की गलत व्याख्या की गई है। इस वजह से कुछ लोग हमारे पवित्र देवी देवताओं और पुस्तकों की ईशनिंदा करते है इसे ठीक करने की जरुरत है !

देवी-देवताओं के लिए हिंदू लड़के से कहलवाए अपशब्द, फिर बेनक़ाब हुआ पाकिस्तान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜