4 महिलाओं को 1 घंटे तक पीटा, नग्न अवस्था में घसीटा,

ADVERTISEMENT

4 महिलाओं को 1 घंटे तक पीटा, नग्न अवस्था में घसीटा,
social share
google news

PAKISTAN WOMEN BEATEN STORY : पाकिस्तान के फैसलाबाद में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां पुलिस ने 5 लोगों को महिलाओं के साथ मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि दुकानदार ने चोरी का आरोप लगाकर अपने साथियों के साथ मिलकर महिलाओं के साथ मारपीट की।

मामला फैसलाबाद के बावा चाक मार्केट का है। महिलाओं की पिटाई का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मारपीट और नंगा करके वीडियो बनाने के मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। फैसलाबाद सिटी पुलिस ऑफिसर मोहम्मद आबिद खान ने मंगलवार को बताया कि छापेमार कर सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। दोषियों को कड़ी सजा दी जाएगी।

एफआईआर के मुताबिक, बावा मार्केट में कूड़ा बीनने वाली तीन महिलाएं पहुंचीं थीं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वे प्यासी थीं और इसलिए वे एक दुकान में गईं और दुकानदार से पानी की बोतल मांगी, लेकिन सद्दाम ने उनपर चिल्लाना शुरू कर दिया और चोरी के मकसद से दुकान में घुसने का आरोप लगाया। उसी दौरान अन्य आरोपी भी दुकान पर शोर सुनकर पहुंच गए। उन्होंने महिलाओं को पीटना शुरू कर दिया। उन्हें मार्केट में घसीटा। इतना ही नहीं महिलाओं का आरोप है कि उन्हें 1 घंटे तक पीटा गया और नग्न अवस्था में उनका वीडियो भी बनाया।

ADVERTISEMENT

सोशल मीडिया पर वीडियो हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में उस्मान इलेक्ट्रॉनिक स्टोर के मालिक सद्दाम, उसके नौकर फैजल, जहीर अनवर और फकीर हुसैन के खिलाफ मामला दर्ज किया था। इस मामले में 10 अज्ञात लोगों को भी आरोपी बनाया गया है। पुलिस के मुताबिक, दो आरोपियों को सोमवार रात और तीन को मंगलवार रात को गिरफ्तार किया गया।

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में श्रीलंकाई मैनेजर के साथ इंसानियत भी मर गई! पाक रक्षा मंत्री के शर्मनाक बोल- हत्याएं तो होती ही हैं!CHILD PORNOGRAPHY : सीबीआई ने गुजरात से दो लोगों को गिरफ्तार किया, पाक-USA कनाडा समेत कई देशों में भेजे जाते थे अश्लील वीडियो

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜