कनाडा के पूर्व मंत्री का खुलासा : अफगानी सेना से लड़ने के लिए जिहादियों को अफगानिस्तान भेज रहा है पाकिस्तान

ADVERTISEMENT

कनाडा के पूर्व मंत्री का खुलासा : अफगानी सेना से लड़ने के लिए जिहादियों को अफगानिस्तान भेज रहा है प...
social share
google news

इस फोटो से क्रिस ने ये दावा किया है कि ये सभी आतंकी पाकिस्तान में बैठे हैं और बॉर्डर पारकर अफगानिस्तान में जाने का इंतजार कर रहे हैं। पाकिस्तान से कबीलाई लड़ाके अक्सर तालिबान के लिए लड़ते जाते हैं। इस फोटो में भी तमाम आतंकियों के हाथ में हथियार नजर आ रहे हैं।

क्रिस ने इस फोटो के साथ लिखा है कि पाकिस्तान और अफगानिस्तान बॉर्डर पर पाकिस्तान का बॉर्डर पार कर अफगानिस्तान में जाना का इंतजार करते तालिबानी लड़ाके। क्या अभी भी कोई इंकार करेगा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान में होने वाले प्रोक्सी वार और युद्ध अपराधों में शामिल नहीं है।

इस बात पर पाकिस्तान बुरी तरह से घिर गया और विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने क्रिस के इस बयान को आधारहीन बताया और सफाई दी कि पाकिस्तान ने ऐसे गैरजिम्मेदारान बयान की शिकायत कनाडा सरकार से की है।

ADVERTISEMENT

पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक पाकिस्तान ने जो कदम अफगानिस्तान में शांति स्थापित करने के लिए उठाए हैं पूरी दुनिया उसकी तारीफ कर रही है। इमरान खान पहले ही कह चुके हैं कि अफगानिस्तान में शांति जंग से कभी नहीं हो सकती।

पाकिस्तान चाहे कितनी सफाई दे ले लेकिन खुद पाकिस्तान के कई अखबारों में ऐसे लड़कों की खबरे छपी हैं जो अफगानिस्तान लड़ने के लिए गए थे। वो वहां पर मारे गए और अब उनको पाकिस्तान में दफनाया जा रहा है।

ADVERTISEMENT

ये जेहादी पाकिस्तान के बलूचिस्तान और खायबर पख्तूनख्वहा इलाके से अफगानिस्तान में तालिबान के साथ मिलकर अफगानिस्तान सेना से लड़ रहे हैं। अमेरिका और नाटो के जाने के बाद ऐसे जिहादियों की संख्या में अचानक इजाफा हुआ है। तालिबान के साथ लड़ने वाले ज्यादातर युवा पाकिस्तान के मदरसों से हैं जिनके दिलोदिमाग पर जिहाद के नाम पर जहर घोला गया है।

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान-अफगानिस्तान ट्रेड रूट पर तालिबान का कब्जा स्पिन बोलडक में तालिबान ने जारी की नई टैक्स लिस्ट

अफगानिस्तान में मारे जाने के बाद इन जिहादियों की लाशों को तोरखम, चमन और स्पिन बोलडक बॉर्डर से पाकिस्तान के अंदर लाया जाता है और फिर इन लाशों को उनके घर तक पहुंचाया जाता है।

खुद पाकिस्तान के गृहमंत्री रशीद अहमद मान चुके हैं कि बहुत सारे तालिबान अफगानों की लाशें पाकिस्तान में दफनाई गई है। रशीद ने ये भी माना कि अफगानिस्तान में लड़ाई के दौरान जख्मी हुए तालिबान के आतंकियों का इलाज भी पाकिस्तान में किया जाता है।

पाकिस्तान में तालिबान के समर्थन में रैलियां भी निकला जा रही हैं साथ ही तालिबान को आर्थिक मदद पहुंचाने के लिए चंदा भी इकट्टा किया जा रहा है। हालांकि पाकिस्तानी सरकार रैली और चंदे की बात से इंकार करती है।

ये बात हर कोई जानता है कि इमरान खान के दिल में तालिबान के लिए एक खास जगह है यही वजह है इमरान खान को तालिबान खान भी कहा जाता रहा है।

तालिबान को लेकर पाकिस्तान हर तरफ से घिरा हुआ दिख रहा है। अगर वो तालिबान की मदद नहीं करता तो तालिबान ने पाकिस्तान में हमले करने की धमकी दी है। दूसरी तरफ दुनिया के सारे देश पाकिस्तान पर तालिबान के खिलाफ कार्रवाई करने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान खुद अपने जाल में फंसता हुआ दिख रहा है जो उसने बुना था।

देवी-देवताओं के लिए हिंदू लड़के से कहलवाए अपशब्द, फिर बेनक़ाब हुआ पाकिस्तान

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜