बेटे की चाहत में इस प्रेग्नेंट महिला ने सिर में ठोंक ली 5 सेमी गहरी कील, ऐसे मिली थी बेटा होने की गारंटी
पाकिस्तान की इस महिला ने बेटे की चाहत में उठाया ऐसा कदम, जिसे जान रूह कांप जाएंगी, प्रेग्नेट महिला ने सिर में ठोंक ली 5 सेमी गहरी कील Pakistan pregnant woman hit a nail 5 cm deep in her head for son
ADVERTISEMENT
Pakistan Pregnant Woman Nail Trending News : बेटे की चाहत में एक गर्भवती महिला ने ऐसा खतरनाक कदम उठाया जिसे जानकर आपके रौंगटे खड़े हो जाएंगे. उस महिला ने अपने सिर में कील ठोंक ली. कील उसके सिर में करीब 5 सेंटीमीटर तक घुस भी गई.
जिस वजह से वो दर्द से कराहने लगी. दरअसल, किसी मौलाना ने कहा था कि गर्भवती महिला सिर में कील ठोंक लेगी तो उसे गारंटी तौर पर बेटा ही पैदा होगा. इसलिए उसने ये खौफनाक कदम उठाया. लेकिन कुछ देर बाद ही वो दर्द से तड़पने लगी.
जिसके बाद उसने खुद से ही सिर से कील को निकालने के प्रयास में जुट गई. लेकिन सफल नहीं हुई. उसे तड़पते हुए देख परिवार के लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया. जहां एक्सरे जांच में कील के 5 सेंटीमीटर यानी करीब 2 इंच सिर में घुसा हुआ मिला. लेकिन गनीमत यही रही कि वो कील ब्रेन वाले हिस्से तक नहीं पहुंच पाई थी.
ADVERTISEMENT
पेशावर का मामला, पति ने दी थी ये धमकी
Pakistan Crime News in Hindi : ये पूरा मामला पाकिस्तान का है. पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यहां के पेशावर में रहने वाली महिला का इलाज किया जा रहा है. उस महिला की पहले से तीन बेटियां हैं.
इसके बाद जब चौथी बार महिला प्रेग्नेंट हुई तो उसके पति ने दबाव डाला था कि इस बार बेटा ही होना चाहिए. पति ने ये भी धमकी दी थी कि अगर उसने बेटा पैदा नहीं किया तो वो उसे छोड़ देगा. घर से निकाल देगा.
ADVERTISEMENT
ALSO READ : पाकिस्तान की इस खूबसूरत टिक-टॉक स्टार ने क्यों कहा, एक रात में गिरा सकती हूं इमरान की सरकार
ADVERTISEMENT
سوشل میڈیا پر خاتون کی تصویر وائرل
— Capital City Police Peshawar (@PeshawarCCPO) February 8, 2022
سی سی پی او عباس احسن کےنوٹس پر ایس پی سٹی کافوری اقدام،متاثرہ خاتون کا ہسپتال انٹری ڈیٹا کی پوچھ گچھ کے لئے لیڈی ریڈنگ ہسپتال پہنچ گئے،ہسپتال انتظامیہ سے ملاقات کی
کمپیوٹر انٹری سمیت سی سی ٹی وی فوٹیج سے بھی متاثرہ خاتون کی شناخت کا عمل جاری pic.twitter.com/B1uHMRS9Cx
Pakistan Pregnant woman nail News : रिपोर्ट के अनुसार, इसी वजह से प्रेग्नेंट महिला बार-बार ये पता लगा रही थी कि कैसे उसे बेटा ही पैदा हो. उसी दौरान एक मौलवी बाबा से उसकी मुलाकात हुई थी. उसी ने बताया कि अगर वो सिर में कील घुसा लेगी तो उसे निश्चित तौर पर बेटा ही होगा. इसलिए उसने ये कदम उठाया था.
इस घटना के बारे में जब पुलिस को जानकारी हुई तो मामले की जांच शुरू हुई. पुलिस का कहना है कि महिला के पति के खिलाफ दबाव बनाने को लेकर जांच की जा रही है.
इस खूबसूरत लेडी डॉक्टर का क्यों दीवाना हुआ पाकिस्तान, जानिएADVERTISEMENT