Pakistan Political Crisis : पाक पीएम इमरान खान की कुर्सी खतरे में !

ADVERTISEMENT

Pakistan Political Crisis : पाक पीएम इमरान खान की कुर्सी खतरे में !
social share
google news

Pakistan Political Crisis : पाकिस्तान में राजनीतिक संकट पैदा हो गया है। क्या अब इमरान खान (Imran Khan) की कुर्सी खतरे में है ? अपनी कुर्सी बचाने के लिए पाक पीएम हर वो काम कर रहे है, जो उनके लिए जरूरी है। इस बीच इमरान खान ने पंजाब प्रांत की मुख्यमंत्री की कुर्सी से अपनी पार्टी के नेता को हटाकर सहयोगी दल को बैठा दिया है। ऐसे में सवाल ये उठ रहा है आखिर इस फैसला के मायने क्या है ?

अपने को हटाया, दूसरे को बिठाया

परवेज इलाही पंजाब प्रांत के सीएम होंगे। वो पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कायद (PML-Q) के नेता हैं। PML-Q इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की अहम सहयोगी है। नेशनल असेंबली में PML-Q के पास 5 सांसद हैं।

ADVERTISEMENT

उधर, पाक पीएम MQM-P को भी अपने साथ लाने की कोशिश कर रहे है। PTI के बागी सांसदों को भी मनाने की कोशिश शुरू हो गई है। नेशनल असेंबली में MQM-P के 9 सांसद हैं।

इमरान की पार्टी PTI की नेता डॉ. फिरदौस आशिक अवान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की पार्टी PML-N में जाने की खबरें सामने आई, जो बाद में गलत साबित हुई।

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान की राजनीतिक स्थिति जान लीजिए

ADVERTISEMENT

इमरान के खिलाफ सोमवार को पाकिस्तानी संसद में अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया। संसद का अगला सत्र अब 31 मार्च को होगा। नेशनल असेंबली में 342 सीट हैं और इमरान को 172 वोटों की जरूरत है। इमरान की पार्टी के पास अपने 155 सदस्य हैं, लेकिन 24 सांसद बागी हो गए हैं। ऐसे में सरकार गिरेगी या बचेगी, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है।

PAK PM IMRAN KHAN : 'भारत की मिसाइल का जवाब हम भी दे सकते थे, लेकिन हमने धैर्य दिखाया'

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜