इमरान खान की तीसरी बीवी ने लड़ाई के बाद छोड़ा घर ?

ADVERTISEMENT

इमरान खान की तीसरी बीवी ने लड़ाई के बाद छोड़ा घर ?
social share
google news

PAKISTAN PM IMRAN KHAN THIRD WIFE CONTROVERSY : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का अपनी तीसरी बीवी से झगड़ा हो गया है। ये दावा किया है पाकिस्तान की एक पत्रकार ने। उन्होंने कहा है कि इमरान खान का अपनी तीसरी पत्नी बुशरा बीबी के साथ झगड़ा हो गया है और उनकी पत्नी उनके घर को छोड़कर अपनी दोस्त के यहां लाहौर में रह रही हैं। हालांकि इमरान खान के विशेष सहायक शाहबाज गिल ने रविवार को इस बात को खारिज कर दिया।

पाकिस्तान की न्यूज वेबसाइट जियो न्यूज की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शनिवार को एक पत्रकार ने दावा किया था कि बुशरा बीबी का पीएम इमरान खान के साथ झगड़ा हो गया है और अपनी दोस्त फराह खान के घर पर रहने के लिए बानी गाला से लाहौर चली गई हैं। ये अफवाह तेजी से पाकिस्तान की सोशल मीडिया में फैली और लोग इस पर तरह तरह की बातें करने लगे।

'बुशरा इमरान के घर पर हैं'

ADVERTISEMENT

बुशरा बीबी की दोस्त फराह खान ने भी इमरान खान और बुशरा के बीच लड़ाई की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने कहा कि बुशरा उनके घर पर नहीं रह रही हैं, बल्कि इमरान खान के घर पर हैं। फराह खान ने कहा, 'मैं हैरान हूं कि किसी ने ये खबर कैसे बना ली क्योंकि बुशरा बीबी बहुत वक्त से लाहौर आई ही नहीं हैं। वो अभी भी अपने पति के साथ बनी गाला में है और उनका कोई झगड़ा नहीं हुआ है।'

इमरान खान की पूर्व पत्नी रेहम खान पर हुआ जानलेवा हमला !PAK की ये खूबसूरत TIK-TOK स्टार क्यों कहती है, एक रात में गिरा दूंगी इमरान खान की सरकार

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜